बलिया :--कच्ची शराब की भट्ठी पर पुलिस ने मारा छापा , 100 लीटर कच्ची शराब और निर्माण सामग्री और उपकरण जब्त
सिकन्दरपुर(बलिया)11जून। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के दियारा सिसोटार में भट्ठीपर छापा मार कर एक सौ लीटर तैयार देशी शराब व उसे बनाने के उपकरण किया है।साथ ही मौके से एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर भट्ठी को नष्ट कर दिया। क्षेत्राधिकारी बिजय प्रताप यादव को सूचना मिली कि दियारा सिसोटार में भट्ठी स्थापित कर एक ब्यक्ति अवैध देशी शराब बना रहा है। सूचना मिलते ही उन्हों ने थानाध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी व सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंच कर भट्ठी पर छापा मारा। पुलिस का छापा पड़ते ही वहां मौजूद अन्य लोग वहां से भाग गए जबकि भट्ठी मालिक को सिपाहियों ने भागते समय दौड़ा कर पकड़ लिया। बाद में जांच करने पर उक्त शराब के साथ ही यूरिया,नौसादर,फिटकरी सहित अन्य सामान पुलिस को वहां से मिले। बाद में थाना लाकर पकड़े गए मनजेश के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।