Breaking News

हरदोई :- प्रधानपुत्र की दबंगई , संविदा लाइन मैन को घर मे बंधक बनाकर पीटा , यूपी 100 ने बचाया

प्रधान पुत्र की दबंगई बिजली विभाग संविदा कर्मी को बंधक बनाकर पीटा
एफआईआर दर्ज पर नही हो रही गिरफ्तारी
हरदोई 17 जून 2018 ।।
हरदोई उत्तर प्रदेश बेहटा गोकुल पावर हाउस में संविदा पर तैनात शैलेंद्र कुमार पुत्र लेख राम निवासी बेहटा गोकुल पावर हाउस के अंतर्गत आने वाली लाइन टोडरपुर की लाइन पर काम कर रहा था तभी अचानक मियांपुर प्रधान के पुत्र संतोष अवस्थी पुत्र रमाकांत और भतीजा राहुल वहाँ अन्य साथियों के साथ लाइनमैन के पास पहुंचते ही लाइनमैन को मारने पीटने लगे उसके बाद लाइनमैन को पकड़कर अपने घर ले गए जहां उसको एक कमरे में बंद करके उसको मारा पीटा इस बात की सूचना पावर हाउस के कर्मचारियों को मालूम हुई तो उन्होंने 100 नंबर पर सूचना कर दी जिससे मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस टीम ने लाइनमैन शैलेंद्र कुमार को छुड़वाया शैलेंद्र कुमार की माने तो थाने में एप्लीकेशन लेकर गए लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद एसडीओ आदित्य कुमार यादव je मनोज यादव थाने में पहुंचकर SP हरदोई से बात  कर FIR दर्ज कराई गयी अब देखना होगा कि ग्राम प्रधान के पुत्रों पर कार्यवाही कब होगी या इसमे ,,,,,,,,,