Breaking News

बलिया :-भाजपा जिलाध्यक्ष के खेद व्यक्त करने पर माने कर्मचारी , 12 जून से चल रही हड़ताल खत्म

बलिया 18 जून 2018 ।।
   विगत 12 जून से जनपद के समस्त
सरकारी कार्यालयों में चल रही तालाबंदी आज भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे द्वारा मंच से खेद व्यक्त करने  के बाद खत्म हो गयी । आज से बलिया जनपद के सभी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया ।यह जानकारी लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने फोन से दी है ।विनोद शंकर दुबे ने मंच से आश्वस्त किया कि अगर फिर ऐसी घटना दुबारा होती है तो मैं स्वयं प्रोटोकाल तोड़कर आपलोगो के साथ खड़ा हो जाऊंगा ।बता दे कि इससे पहले बैरिया के कानूनगो और लेखपाल के साथ मारपीट करने वाले विधायक के भतीजे को दो घंटे तक थाने में बैठाया गया और निजी मुचलके पर छोड़ा गया । शेष चार आरोपी  गांव से भाग गये है । सूत्रों की माने तो फरार आरोपी आज न्यायालय में समर्पण कर दिये है या करने वाले है ।