बलिया :-सोमवार से ट्रेजरी भी रहेगी बन्द ,12 जून से बलिया के सभी सरकारी कार्यालयों में है हड़ताल
बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह और कर्मचारियों में टहनी है रार
जतरा के लिये रिश्वत मांगने वालों का निलंबन रूपी खुलेगा पतरा
विधायक के भतीजे की गुंडा एक्ट में गिरफ्तारी के लिये चल रही है हड़ताल
डीएम और कर्मचारी नेताओ के बीच हुई बैठक में नही बनी बात
बलिया 17 जून 2018 ।।
बलिया जनपद के राज्य कर्मचारियों की 12 जून से शुरू हुआ तालाबंदी और धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहेगा । आज रविवार 17 जून को जिलाधिकारी और कर्मचारी नेताओ के बीच हड़ताल खत्म कराने के लिये हुई बैठक बेनतीजा रही । कर्मचारियों नेताओ ने कहा कि बैरिया विधायक के भतीजे पर एफआईआर दर्ज होने के वावजूद गिरफ्तारी न होने से जनपद में कर्मचारियों में भय और आक्रोश व्याप्त है । इनकी जबतक गुंडा एक्ट में गिरफ्तारी नही होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा । जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खगरौता और एडीएम मनोज सिंह के साथ कर्मचारी नेताओ की घण्टेभर लंबी वार्ता हुई । जिलाधिकारी द्वारा गुंडा एक्ट में गिरफ्तारी का आश्वासन नही दिये जाने से कर्मचारियों द्वारा आरपार की लड़ाई का मूड बना लिया गया है । नेताओ का आरोप है कि बलिया का जिला प्रशासन विधायक के खिलाफ कार्यवाई करने में अक्षम दिख रहा है , ऐसे में अपने हक और हकूक के लिये आरपार की लड़ाई आवश्यक हो गयी है । कर्मचारी नेताओं ने ऐलान किया कि सोमवार से सभी विभागों के साथ ट्रेजरी भी बंद रहेगी और आवश्यकता पड़ी तो अस्पताल की आपातकाल सेवाये भी बंद कर दी जायेगी । यह कर्मचारियों के स्वाभिमान की लड़ाई है । बता दे कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के भतीजे चंद्रभूषण सिंह और उनके सहयोगियों पर बैरिया तहसील के कानूनगो के साथ जबरिया नापी कराने के लिये दबाव डालने और न जाने पर मारपीट करने का आरोप है जिसमे बैरिया थाने पर एफआईआर भी दर्ज हो चुका है । वही इस प्रकरण पर बोलते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने तहसील कर्मियों को वेश्याओं से भी बदत्तर कह कर आग में घी डालने का काम किये है । इन दोनों घटनाओं के चलते पिछले 12 जून से जनपद के सारे कार्यालयो में हड़ताल है , सिर्फ ट्रेजरी और अस्पताल की आपातकालीन सेवाये चल रही है जिसमे से ट्रेजरी भी सोमवार से बंद हो जाएगी । आज वार्ता में शामिल कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल में बलवंत सिंह जिलाध्यक्ष कर्मचारी महासंघ ,राजेश पांडेय प्रांतीय अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ उत्तरप्रदेश ,अजय सिंह मंत्री श्रमिक समन्वय समिति, चंद्र शेखर यादव अध्यक्ष सफाई कर्मचारी,अविनाश उपाध्याय अध्यक्ष विकास भवन,हर्ष देव सिंह अध्यक्ष ग्राम्य विकास, सुग्रीव यादव अध्यक्ष कानूनगो संघ,कौशल उपाध्याय अध्यक्ष कलेक्ट्रेट संघ, संजय भारती मंत्री कलेक्ट्रेट संघ , छट्ठू यादव जिला मंत्री लेखपाल संघ और निर्भय नारायण सिंह जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ बलिया शामिल रहे ।जतरा बनाने को कहने वाले कानूनगो लेखपाल का खुलेगा पतरा
कर्मचारी संघो ने जिला प्रशासन दिया कार्यवाई करने की सलाह
बलिया ।।
बैरिया तहसील के कानूनगो और लेखपाल द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सार्वजनिक रुप से नापी के लिये चलने से पहले जतरा बनाने के लिये कम से कम एक हज़ार की मांग कर रिश्वत लेने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां जिला प्रशासन हड़ताल के कारण कार्यवाई करने से हिचक रहा था तो वही आंदोलनकारियों के ऊपर भी भ्रष्टाचारियो से दूरी बनाने का नैतिक दबाव पड़ रहा था । आज की बैठक में कर्मचारी नेताओ ने साफ कह दिया कि इस मामले में हम लोग जिला प्रशासन के साथ है । जिला प्रशासन द्वारा जो भी कार्यवाई होगी उसमे हमारा समर्थन रहेगा । अब खुलेआम घूस मांगने वाले कानूनगो और लेखपाल के निलंबन का पतरा खुल जायेगा ।