Breaking News

बिहार में फ्री सब्जी न देने पर बच्चे को जेल भेजने में 12 हुए सस्पेंड , पूरा थाना लाइन हाजिर

फ्री में सब्जी नहीं देने का मामलाः दो थानेदार सहित 12  पुलिसकर्मी सस्पेंड 
पूरा थाना लाइनहाजिर
अगमकुआं 27 जून 2017 ।।
  बिहार में मुफ्त में सब्जी नहीं देने पर बच्चे को जेल भेजे जाने के मामले में अब पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है । आईजी नैय्यर हुसनैन खान ने दो थानेदारों समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है । साथ ही अगमकुआं थाने के सभी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है ।
इसके अलावा नाबालिग के घर रेड करने गई बाइपास थाने की पूरी टीम को भी सस्पेंड कर दिया। मामले में पटना सिटी के पूर्व डीएसपी हरिमोहन शुक्ला को भी दोषी पाया गया है। उन्हें एक हफ्ते के अंदर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने मामले की जांच का आदेश दिया था।
आईजी की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि बेउर जेल में बंद सब्जी विक्रेता का बेटा नाबालिग है। उसके आधार कार्ड से यह स्पष्ट हुआ। उन्होंने कहा है कि इसके लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा। साथ ही बच्चे को तत्काल रिमांड होम भेजने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
आईजी ने यह भी स्पष्ट किया कि नाबालिग लड़के को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया था। उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। जबकि एफआईआर में पुलिस ने लूट की बाइक और आर्म्स के साथ उसकी गिरफ्तारी बाइपास इलाके के शोरूम के पास से दिखाई है।