दिशा की समीक्षा बैठक 14 जून को
बलिया 07 जूनः- जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया है कि दिशा की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की विस्तृत समीक्षा 14 जून को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त बैठक में सभी सांसद, विधायक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहेगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने अद्यतन प्रगति के साथ उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।