Breaking News

बलिया :- बाढ़ से बचाव को उजियार घाट पर मॉक एक्सरसाइज 14 जून को

बलिया
: अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने बताया कि 14 जून को उजियार घाट पर बाढ से बचाव सम्बन्धी 'मॉक एक्सरसाइज' होगी। इसमें इंडियन आॅर्मी, पीएसी की बाढ बटालियन, लोकल आपदा मित्र के अलावा नाविक व मल्लाह शामिल होंगे।

इसी सम्बंध में मंगलवार को कलेक्टेट सभागार में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। एडीएम ने बाढ से सम्बन्धित अधिकारियों को अपने—अपने उपकरण के साथ 14 जून को उजियार घाट पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। बताया कि बाढ से बचाव के तरीके को समझाया जाएगा। बाढ की स्थिति में कैसे बचाव करेंगे। इस अभ्यास के लिए उजियार घाट पर जरूरी तैयारियों को करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।