Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश :-18 जून को होगी यूपीपीएससी मेन्स की परीक्षा

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, 18 जून को होगी यूपीपीएससी मेन्स की परीक्षा
नई दिल्ली ।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करते हुए उत्तर प्रदेश पीएससी (पब्लिक सर्विस कमीशन) की मेन्स की परीक्षा के आयोजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। परीक्षा अब 18 जून को आयोजित कराई जाएगी। इससे पहले 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर पुस्तिकओं का पुनर्मूल्यांकन करने के आदेश पर रोक लगा दी थी।

हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्रों में गड़बड़ी को देखते हुए यह आदेश पारित किया था। हाईकोर्ट ने एक प्रश्न को डिलीट करने का आदेश दिया था, जबकि आयोग ने जारी उत्तर कुंजी के जवाबों को गलत मानते हुए सही जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक देकर संशोधित परिणाम जारी करने का निर्देश दिया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने याचिका दाखिल की थी।

जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन मेन्स की परीक्षा अब 18 जून को होगी। बता दें कि इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आंसरशीट्स का पुनर्मूल्यांकन करने के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के कुछ प्रश्नपत्रों में गड़बड़ियों की वजह से यह आदेश पारित किया था।