यूपी पुलिस सीधी भर्ती 2015 --,चयनित अभ्यर्थियों का चिकितकीय परीक्षण 12 जून से 25 जून तक
बलिया ।
उ0प्र0 पुलिस आरक्षी एवं पी0ए0सी आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती-2015 में चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण दिनांक 12.06.2018 से पुलिस-लाइन बलिया में प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होगा जो दिनांक 25.06.2018 तक चलेगा। इसके लिये थानों के माध्यम से बुलावा-पत्र (काल लेटर) भेजा जा रहा है। इस बुलावा-पत्र (काल लेटर) में चिकित्सकीय परीक्षण की तिथि व समय अंकित है। अभ्यर्थी बुलावा-पत्र (काल लेटर) में अंकित नियत तिथि व समय पर ही पुलिस लाइन बलिया पहुचना सुनिश्चित करें, बुलावा-पत्र (काल लेटर) में अंकित तिथि व समय के पूर्व या पश्चात चिकित्सकीय परीक्षण पर कोई विचार नही किया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण के दिन अपने साथ नियत तिथि पर निम्न दस्तावेज लेकर आयेगें।
1- चिकित्सकीय परीक्षण हेतु प्रेषित बुलाव-पत्र
(काल लेटर)।
2-10 पास-पोर्ट साइज की फोटो।
3- आधार-कार्ड की मूल व छाय़ा प्रति।
चिकित्सकीय परीक्षण के अगले दिन चिकित्सकीय परीक्षण में उपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र/अन्य प्रमाण-पत्र (मूल) के साथ एक निर्धिरित प्रारूप में शपथ-पत्र लेकर आयेंगें। शपथ पत्र का मजमून (नमूना) चीकित्सकीय परीक्षण के दिन पुलिस लाइन स्थित हेल्प डेस्क से प्राप्त करा दिया जायेगा ।
उ0प्र0 पुलिस आरक्षी एवं पी0ए0सी आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती-2015 में चयनित अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण दिनांक 12.06.2018 से पुलिस-लाइन बलिया में प्रातः 08.00 बजे से प्रारम्भ होगा जो दिनांक 25.06.2018 तक चलेगा। इसके लिये थानों के माध्यम से बुलावा-पत्र (काल लेटर) भेजा जा रहा है। इस बुलावा-पत्र (काल लेटर) में चिकित्सकीय परीक्षण की तिथि व समय अंकित है। अभ्यर्थी बुलावा-पत्र (काल लेटर) में अंकित नियत तिथि व समय पर ही पुलिस लाइन बलिया पहुचना सुनिश्चित करें, बुलावा-पत्र (काल लेटर) में अंकित तिथि व समय के पूर्व या पश्चात चिकित्सकीय परीक्षण पर कोई विचार नही किया जायेगा। प्रत्येक अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण के दिन अपने साथ नियत तिथि पर निम्न दस्तावेज लेकर आयेगें।
1- चिकित्सकीय परीक्षण हेतु प्रेषित बुलाव-पत्र
(काल लेटर)।
2-10 पास-पोर्ट साइज की फोटो।
3- आधार-कार्ड की मूल व छाय़ा प्रति।
चिकित्सकीय परीक्षण के अगले दिन चिकित्सकीय परीक्षण में उपयुक्त पाये जाने वाले अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच होगी। जिसमें शैक्षणिक प्रमाण पत्र/अन्य प्रमाण-पत्र (मूल) के साथ एक निर्धिरित प्रारूप में शपथ-पत्र लेकर आयेंगें। शपथ पत्र का मजमून (नमूना) चीकित्सकीय परीक्षण के दिन पुलिस लाइन स्थित हेल्प डेस्क से प्राप्त करा दिया जायेगा ।