अखिलेश यादव का फरमान, :-- मिशन 2019 की तैयारी में जुटें सपा के जवान
मेरठ 15 जून 2018 ।।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपाइयों को 2019 की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सपा के जेल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर 19 जून को एक बड़ी बैठक होगी। इसमें आगामी 2019 की निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण संशोधन और आगामी तैयारियों की रूपरेखा तय की जाएगी।
इसके बाद 29 जून तक निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण संशोधन को जिलाधिकारी या जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में इस प्रक्रिया को किस तरह आगे बढ़ाना है और आगे की क्या तैयारियां हैं, उस पर विचार होगा। सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह की तरफ से जारी विज्ञप्ति में सपा के जिला और महानगर संगठन के पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा सभी वरिष्ठ नेता, सभी प्रकोष्ठों के पूर्व व वर्तमान अध्यक्षों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आदि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
मेरठ में पार्टी सूत्रों का कहना है कि सपा के कई कद्दावर नेता और सत्ता के दौरान नीली बत्ती में घूमने वाले अब पार्टी की किसी बैठक या कार्यक्रम में शरीक नहीं होते हैं। इसकी शिकायत आला कमान को भी है। लिहाजा वहां से साफ हिदायत है कि ऐसे लोगों को आगाह किया जाए, अगर वह फिर भी पार्टी की गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी। सपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि सपाई बड़ी मजबूती के साथ 2019 का चुनाव लडे़ंगे।