दुबेछपरा बलिया :- एमए प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाइन आवेदन 23 जून से
अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा (भूगोल विषय)मे प्रवेश आवेदन की आनलाइन प्रकिया शुरू
दुबे छपरा बलिया 22 जून 2018 ।।
अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक के सूचनानुसार महाविद्यालय में एम0ए0 प्रथम वर्ष (भूगोल विषय) मे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन दिनांक 23 जून 2018 से प्रारंभ होगा।ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 निर्धारित है।ऑन लाइन प्रक्रिया महाविद्यालय की वेबसाइट anmsm.in पर होगी।प्रवेशआवेदन पत्र शुल्क 100 रु(सौ रुपये मात्र) निर्धारित है।
दुबे छपरा बलिया 22 जून 2018 ।।
अमर नाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा के प्राचार्य डॉ गणेश कुमार पाठक के सूचनानुसार महाविद्यालय में एम0ए0 प्रथम वर्ष (भूगोल विषय) मे प्रवेश हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन दिनांक 23 जून 2018 से प्रारंभ होगा।ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 निर्धारित है।ऑन लाइन प्रक्रिया महाविद्यालय की वेबसाइट anmsm.in पर होगी।प्रवेशआवेदन पत्र शुल्क 100 रु(सौ रुपये मात्र) निर्धारित है।