बलिया :- पद्म पुरस्कारों हेतु आवेदन आमंत्रित , सांस्कृतिक दलों का ऑडिशन 24 को
पद्म पुरस्कारों हेतु अर्हता रखने वालों से आवेदन आमंत्रित
बलिया 28 जूनः- जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया कि आगामी गणतंन्त्र दिवस 26 जनवरी, 2019 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सम्बन्धित महानुभावों के व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में साइटेशन मांगे गये है। कला, सोशल वर्क, पस्लिक अफमर्स, साइन्स एण्ड इन्जीनियरिंग, ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री, मेडिसिन लिटरेचर एण्ड इजूकेशन, सिविल सर्विस, स्पोर्ट आदि में विशिष्ट एवं उत्कृष्ठ उपलब्धि योगदान एवं सेवा करने वाले महानुभाव अपने आवेदन/प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय के न्याय सहायक के यहा दे सकते है।
सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण हेतु ऑडिशन 24 जुलाई को लखनऊ में
बलिया 28 जूनः- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक दलों जैसे-भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वृहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि दस विधाओं में पंजीकरण हेतु आडीशन 24 जुलाई से सूचना विभाग लखनऊ के आडीटोरियम में किया जायेगा। इस हेतु फार्म सूचना विभाग की वेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र/फार्म दल के ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर सूचना निदेशालय के गीत-नाट्य प्रभाग में 25 जून से 10 जुलाई के मध्य जमा किया जा सकता है।
बलिया 28 जूनः- जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने बताया कि आगामी गणतंन्त्र दिवस 26 जनवरी, 2019 को पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री की उपाधियों हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सम्बन्धित महानुभावों के व्यक्तित्व व कृतित्व के सम्बन्ध में साइटेशन मांगे गये है। कला, सोशल वर्क, पस्लिक अफमर्स, साइन्स एण्ड इन्जीनियरिंग, ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री, मेडिसिन लिटरेचर एण्ड इजूकेशन, सिविल सर्विस, स्पोर्ट आदि में विशिष्ट एवं उत्कृष्ठ उपलब्धि योगदान एवं सेवा करने वाले महानुभाव अपने आवेदन/प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप पर जिलाधिकारी कार्यालय के न्याय सहायक के यहा दे सकते है।
सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण हेतु ऑडिशन 24 जुलाई को लखनऊ में
बलिया 28 जूनः- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश में सांस्कृतिक दलों जैसे-भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सांस्कृतिक दल, वृहद सांस्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि दस विधाओं में पंजीकरण हेतु आडीशन 24 जुलाई से सूचना विभाग लखनऊ के आडीटोरियम में किया जायेगा। इस हेतु फार्म सूचना विभाग की वेवसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र/फार्म दल के ग्रुप फोटोग्राफ सहित दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण पत्र के साथ संलग्न कर सूचना निदेशालय के गीत-नाट्य प्रभाग में 25 जून से 10 जुलाई के मध्य जमा किया जा सकता है।