मगहर संत कबीरनगर में 28 को पीएम की विशाल रैली ,कबीरदास के 620 वे प्राकट्य उत्सव पर हो रही है रैली
मगहर में 28 जून को होने वाली है पीएम की विशाल रैली
सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
लखनऊ 23 जून 2018 ।।
संतकबीरनगर के मगहर में 28 जून को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को देखते हुए यूपी सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। तैयारियों को पुख्ता करने और उससे जुड़ी पूरी जानकारी लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जून से ही इलाके में डेरा डाल देंगे। बताया जा रहा है कि योगी 26 जून को ही गोरखपुर पहुंच जाएंगे।
बता दें कि 28 जून को संत कबीरदास के 620वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर पीएम मोदी मगहर पहुंचेंगे। इस दौरान उनकी रैली भी होगी। प्रदेश सरकार इस रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटी है। दरअसल, इस रैली के जरिए मिशन 2019 का पूर्वोत्तर में आगाज भी माना जा रहा है। यही वजह है कि योगी सरकार के साथ पूरी पार्टी इस रैली को सफल बनाने में जोर-शोर से जुटी हुई है।
बता दें कि 20 जून को गोरखपुर प्रवास के दौरान सीएम योगी ने मगहर में तैयारियों को सफल बनाने के लिए गोरखपुर के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। गोरखनाथ मंदिर के तिलक हॉल में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य को योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को मगहर लाने की पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है।
यहां पढें