Breaking News

गोरखपुर :-मुख्यमंत्री 28 को करेंगे रामदतपुर में बालिका इंटर कालेज का उद्घाटन

      अमित कुमार निषाद की रिपोर्ट
महा राणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर द्वारा संचालित होगा विद्यालय
गोरखपुर, 26 जून 2018
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर के अन्तर्गत स्थापित  महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज, रामदत्तपुर, गोरखपुर का उद्घाटन दिनांक 28जून, 2018 दिन गुरूवार को सायं 3.30 बजे गोरक्षपीठाधीश्वर परमपूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा विशिष्ट अतिथि माननीय  शिव प्रताप शुक्ल  वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार, माननीय विधायक डाॅ0. राधामोहन दास अग्रवाल माननीय विधायक विपिन सिंह एवं माननीय महापौर नगर निगम  सीताराम जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भोजपुरी गायक  राकेश श्रीवास्तव द्वारा अपनी टीम के साथ अपराह्न 3.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।  उपर्युक्त जानकारी महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद, गोरखपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति प्रो0 उदय प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के बढ़ते कदम के अन्तर्गत गोरक्षपीठाधीश्वर परमपूज्य महन्त योगी आदित्यनाथ जी महाराज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज में नये परिवेश एवं नयी दृष्टि के साथ प्राथमिक से लेकर इण्टरमीडिएट स्तर तक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के पाठ्यक्रम इसी सत्र से प्रारम्भ होने के साथ ही एक परिसर में बालिकाओं के लिए प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई की परिकल्पना साकार होगी। इससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा। शहर के मध्य स्थित रामदत्तपुर के इस शैक्षिक परिसर में नये कलेवर और नयी परिकल्पना के साथ प्रारम्भ हो रहे महाराणा प्रताप कन्या इण्टर कालेज, रामदत्तपुर गोरखपुर का उद्घाटन दिनांक 28.06.2018 को अपराह्न 3.30 बजे होने जा रहा है।