मोदी का ट्रम्प को करारा जबाब :- 30 प्रोडक्ट्स पर लगाया 100 प्रतिशत तक टैक्स
नई दिल्ली 16 जून 2018 ।।
अमेरिका की ओर से भारत में बेचे जाने वाले सामान पर टैक्स छूट को खत्म कर ड्यूटी लगा दी है. भारत ने 14 जून को विश्व व्यापार संगठन (WTO) को लिखे पत्र में साफ किया है कि अमेरिका से होने वाले आयात पर खत्म की गई ये छूट उसकी ओर से भारत के प्रॉडक्ट्स पर लगाई गई ड्यूटी के अनुपात में ही होगी.आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 मार्च को स्टील और एल्यूमीनियम पर हैवी टैरिफ लगाया था. ट्रंप ने कहा था कि भारत से इंपोर्ट होने वाले स्टील पर 25 फीसदी और एल्यूमीनियम पर 10 फीसदी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी. इस ड्यूटी हाईक से केवल कनाडा और मैक्सिको को छूट दी गई थी. यह ड्यूटी हाईक 21 जून 2018 से लागू होनी है.
भारत ने इन सामानों पर लगाया टैक्स
भारत ने इन सामानों पर लगाया टैक्स
भारत ने 800 सीसी से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है.
>>नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 पर्सेंट और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी.
>>नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800 सीसी से ज्यादा की बाइक्स पर 50 पर्सेंट ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 पर्सेंट और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी.
अखरोट पर इंपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी है. इसके अलावा, बादाम पर इंपोर्ट ड्यूटी 65 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किलो कर दी है.
>> भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी होगी.
>> भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से वह 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल कर सकेगा
>> भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी होगी.
>> भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से वह 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल कर सकेगा
मोदी का ट्रम्प को करारा जबाब :- 30 प्रोडक्ट्स पर लगाया 100 प्रतिशत तक टैक्स
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 16, 2018
Rating: 5