दुखद :-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, मां-बेटे सहित 3 की मौत
लखनऊ 16 जून 2018 ।।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइजर से टक्करा गई। जिसमें कार सवार मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए तीनों घायलों को सीएचसी से लखनऊ ट्राेमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के सई नदी के पास हुआ है। पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज लखनऊ के महंत गोपाल दास जाइलो कार से जयपुर से शनिदेव के 4 कुंतल मूर्ति लेकर आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ जा रहे थे। कार में मैनपुरी निवासी निरुपमा (45) पत्नी नगाराम और उनका (11) वर्षीय पुत्र तथा बेटियां लिटिल (14) और खुशी (12) सवार थे। कार लखनऊ निवासी गजेंद्र उर्फ अनिल यादव (35) चला रहा था।
कार औरास थाना क्षेत्र के अंतर्गत सई नदी के पास पहुंची ही थी कि डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे निरुपमा अनमोल व चालक अनिल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची औरास थाना पुलिस ने कब बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाल कर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने महंत गोपाल दास, अभिलाषा और लिटिल को लखनऊ के ट्राेमा सेंटर रेफर कर दिया।
यहां देखें फोटो-http://v.duta.us/3yhNGgAA
*दूत पर समाचार:*
*आपके ग्रुप में add कीजिये +917338979532*
पसंद करने के लिए इस मैसेज को reply करें और टाइप करे 👍