Breaking News

सुल्तानपुर-कादीपुर समोसे की दुकान से चटनी में मरी हुई छिपकली को खाने से एक ही घर के 4 लोग हुए बीमार

सुल्तानपुर
। जनपद के कादीपुर थाना क्षेत्र में समोसे की दुकान पर चटनी में मिला मरी हुई छिपकली का बच्चा मिलने व उसे खाने से एक ही परिवार के 4 लोग हुए बीमार,बताते चलें कि मामला सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील की है जहां आज दिनांक ०9/०6/2018 दिन शनिवार की दोपहर 3:00 बजे कादीपुर बाजार के ही सुल्तानपुर रोड पर स्थित साईं डेरी रेस्टोरेंट ।
उसी दुकान से कटसारी गांव के राजमणि पांडे नामक व्यक्ति ने 20 पीस समोसा और उसके साथ मीठी चटनी पैक करवाया । और अपने घर कटसारी लौट गया सूत्रों के मुताबिक पता चला कि जो मीठी चटनी उन्होंने पैक करवा कर ले गए थे उस में मरी हुई छिपकली का बच्चा पाया गया और उस चटनी को खाने से ही परिवार के चार लोगों को उल्टियां होना शुरू हो गया आनन-फानन में परिवार एवं गांव के लोगों ने चारों बीमार व्यक्तियों को सीएससी कादीपुर लाया गया डॉक्टरों ने उपचार शुरू कर बताया कि अब वह खतरे से बाहर है वह 4 बीमार लोगों में से ईशा पांडे उम्र 12 वर्ष सन ऑफ नागमणि पांडे सार्थक तिवारी 10 वर्ष सन ऑफ मुकेश तिवारी मंजूल मिश्रा 38 वर्ष वाइफ ऑफ शैलेंद्र मिश्रा गुड़िया मिश्रा 23 वर्ष वाइफ ऑफ रवि मिश्रा हैं ।