Breaking News

42 दिनों के ट्रैफिक ब्लॉक के कारण वाराणसी से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित


वाराणसी ।

वाराणसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर वॉशेबल एप्रेन के निर्माण के चलते 15 जून से लेकर 26 जुलाई तक 42 दिनों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से वाराणसी से चलने वाली दर्जनों गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

वाराणसी में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते वाराणसी-वडोदरा महामना सुपर फास्ट15, 22 व 29 जून और 6, 13 और 20 जुलाई को रद्द रहेगी। वडोदरा-वाराणसी महामना सुपर फास्ट एक्सप्रेस 13, 20, 27 जून और 4, 11 एवं 18 जुलाई को, वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून और 1, 3, 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19, 20, 22, 24, 26 एवं 27 जुलाई को, अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 2, 3, 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23 एवं 24 जुलाई को, वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस 15 जून से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 13 जून से 25 जुलाई तक, वाराणसी-ग्वालियर/खजूराहो बुन्देलखंड एक्सप्रेस 15 जून से 26 जुलाई तक, ग्वालियर/खजूराहो-वाराणसी बुन्देलखंड एक्सप्रेस 14 जून से 25 जुलाई तक, वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस 16, 21, 23, 28, 30 जून और 5, 7, 12, 14, 19, 21 तथा 26 जुलाई को, मैसूर-वाराणसी एक्सप्रेस 14, 19, 21, 26, 28 जून और 3, 5, 10, 12, 17, 19 एवं 24 जुलाई को रद्द रहेगी।

वहीं वाराणसी-हुबली एक्सप्रेस10, 17, 24 जून और 1, 8, 15 एवं 22 जुलाई, हुबली-वाराणसी एक्सप्रेस 8, 15, 22, 29 जून और 6,13 एवं 20 जुलाई, सियालदाह-वाराणसी एक्सप्रेस 12, 13, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 27, 29, 30 जून और 2, 3, 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 23, 24 एवं 25 जुलाई को, वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस 15, 16, 18, 19, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 30 जून और 02, 03, 05, 06, 07, 09, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26 एवं 27 जुलाई को रद्द रहेगी।

इसी प्रकार पैसेंजर रेलगाड़ियां वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर 16 जून से 27 जुलाई, लखनऊ- वाराणसी पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई, मुगलसराय-जौनपुर पैसेंजर 14 जून से 26 जुलाई, जौनपुर-वाराणसी पैसेंजर व मुगलसराय-वाराणसी पैसेंजर, वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर, वाराणसी-मुगलसराय पैसेंजर 15 जून से 26 जुलाई, आसनसोल-वाराणसी एमईएमयू 14 जून से जुलाई तक तथा वाराणसी-आसनसोल एमईएमयू 15 जून से से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी।