Breaking News

उत्तराखंड के पौड़ी में बस हादसा :- 44 लोगो के मरने की आशंका , 20 शव बरामद , 12 घायलों का हो रहा है इलाज

उत्तराखंड: खाई में गिरी बस, 44
लोगों की मौत की आशंका, 20 शव बरामद


धुमाकोट पौड़ी 1 जुलाई 2018 ।।


उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले स्थित धूमाकोट के पास एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 44 लोगों की मौत की आशंका है । बताया जा रहा है कि यह बस क्वीनस गांव से रामनगर जा रही थी ।
पुलिस के मुताबिक, उन्होंने 20 शव बरामद किए हैं, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. गढ़वाल के कमिश्नर दिलीप जवालकर ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका व्यक्त की है ।
उधर ममुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ बचाव कार्य में जुट गए हैं ।