Breaking News

अब पादरियों पर यौन शोषण का आरोप :- केरल में चर्च ने आरोप के चलते 5 पादरियों का किया ट्रांसफर

केरल में 5 पादरियों का ट्रांसफर, कन्फेशन करने आई महिला के यौन शोषण का आरोप

    कोट्टयम केरल 26 जून 2018 ।।

केरल के एक चर्च ने अपने 5 पादरियों का ट्रांसफर कर दिया गया. उन पर आरोप था कि उन्होंने चर्च आई एक महिला का कथित रूप से यौन शोषण किया था. यह मामला राज्य के कोट्टयम जिला स्थित मलंकारा ऑर्थोडक्स चर्च का है.

चर्च के सचिव बीजू उमेन ने कहा कि उन्हें पीड़िता के पति से शिकायत मिली थी, जिस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पादरियों का तबादला कर दिया. इन पादरियों पर आरोप है कि उन्होंने महिला के कन्फेशन का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल किया. बता दें कि चर्च में किए जाने वाले इस तरह के कंफेशन को बिल्कुल गुप्त रखा जाता है.।
इस घटना को लेकर उमेन ने कहा, 'चर्च ने बेहद जिम्मेदारी से काम किया. आज की स्थिति में 5 लोग संदिग्ध हैं. इस मामले की जांच करने के लिए एक आयोग गठित की गई है. जांच चल रही है और रिपोर्ट आते ही चर्च उन पर फिर से कार्रवाई करेगा.'।
वहीं पति का आरोप है कि जिस पादरी ने पहले उसकी पत्नी का शोषण किया, वह उसे ब्लैकमेल करता था. जब उसने दूसरे पादरी से मदद मांगी, तो उसने भी धमकी दी और उसका नंबर एक अन्य पादरी को दे दिया. यह सिलसिला पांच पादरियों पर जाकर रुका.


ऑर्थडॉक्स चर्च इस पूरे घटनाक्रम को हैरान करने वाला बता रहा है. वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हो रही है.

उधर उमेन कहते हैं, 'हम बड़े पैमाने पर प्रचारित इस घटना को लेकर निश्चित रूप से चिंतित हैं और हमें संदेह है कि सोशल मीडिया में हमारे चर्च को बदनाम करने की कोशिश हो रही है.'

इस बीच बताते चले कि पीड़िता ने अभी तक पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है.।