लातेहार झारखंड में बड़ा नक्सली हमला :- 6 जवान शहीद 5 घायल
झारखंड के लातेहार में बड़ा नक्सली हमलाः पुलिस के 6 जवान शहीद, 5 घायल
झारखंड के नक्सल प्रभावित लातेहर में नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. यहां बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली जगुआर पुलिस पार्टी पर मंगलवार देर शाम हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए हैं वहीं, 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने पहले लैंडमाइन ब्लास्ट किया, इसके बाद जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । इसके बाद जवानों जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली मौके से भाग गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिये हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने पहले लैंडमाइन ब्लास्ट किया, इसके बाद जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । इसके बाद जवानों जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद नक्सली मौके से भाग गए. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिये हैं ।
बताया जा रहा है कि जिस पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने हमला किया उसमें लातेहार और गढ़वा जिले के एसपी भी शामिल थे. हालांकि वो दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं ।