ऑटो ऑल्टो की हुई टक्कर में 6 घायल
बिल्थरारोड बलिया ।
बिल्थरारोड से मधुबन के लिए सवारी लेकर जा रही आटो को अखोप चट्टी के पास एक अल्टो कार ने पीछे से टक्कर मार दी, टक्कर से आटो पलट गई जिससे उसमें सवार प्यारी देवी 38 वर्ष, राधिका 40 वर्ष, रमाकान्त 50 वर्ष, गिरिजा शंकर 45 वर्ष व गनेश सिंह 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। चट्टी पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने राधिका
देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।