दर्दनाक हादसा :- कानपुर में बेकाबू डंपर घर मे घुसा , एक ही परिवार के 6 लोगो को कुचला , सभी की हुई मौत
कानपुर 16 जून 2018 ।।
कानपुर में एक बेकाबू डंपर देर रात एक घर में घुस गया । हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई । हादसा इलाहाबाद हाईवे पर हुआ । पुलिस के अनुसार दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक करने की होड़ में थे इसी दौरान एक डंपर बेकाबू हाे गया और घर में घुस गया ।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि डंपर का चालक नशे की हालत में था । हादसे के बाद आरोपी डंपर फरार हो गया । जिस डंपर से यह हादसा हआ उसमें मिट्टी भरी हुई थी । इस हादसे में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला समेत 6 लोगों को डंपर ने कुचल दिया ।
इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई । जबकि परिवार के एक सदस्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया । इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है. जिसने भी घर के अंदर का मंजर देखा वो सन्न रह गया ।