Breaking News

रफ्तार का कहर :- कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस से कुचलकर 7 छात्रों की मौत , 2 गंभीर रूप से घायल

कन्नौज: एक्सप्रेस-वे पर बस ने 9 छात्रों को कुचला, 7 की मौके पर ही मौत


लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 7 छात्रों की मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है. हादसा सुबह 4 बजे के करीब एक्सप्रेसवे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में हुआ जब अनियंत्रित बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया. । रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 6 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सभी छात्र संतकबीरनगर के खलीलाबाद से हरिद्वार घूमने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि छात्रों की गाड़ी का डीजल ख़त्म हो गया था, जिसके बाद सभी सड़क के किनारे खड़े थे तभी एक बेकाबू बस ने उन्हें रौंद दिया.। सूचना पर पहुंची डायल 100 ने सभी शवों और घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. छात्रों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.