मर्चेट वेसल शिप हल्दिया पोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त , आग लगने से 70 प्रतिशत तक जल गया शिप
कोलकाता जा रहा मर्चेंट वेसल शिप
हल्दिया पोर्ट के निकट हुआ हादसे का शिकार*
हल्दिया ।
कोलकाता जा रहे मर्चेंट वेसल शिप में हल्दिया पोर्ट के निकट आग लग गई। इस हादसे में शिप का करीब 70 प्रतिशत भाग आग के हवाले हो चुका है। हादसे के बाद जहाज के कैप्टन सहित 22 में से 11 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही कोस्टगार्ड की मदद से शिप पर मौदूज क्रू मेंबर्स को बचाने का काम शुरू किया गया। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। 'एमवीएसएसएल' नाम का यह शिप कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहा था तभी हल्दिया पोर्ट के निकट कंटेनर में विस्फोट होने की वजह से पूरी जहाज में आग लग गई।
यह हादसा हल्दिया पोर्ट से करीब 60 नॉटिकल माइल दूरी पर हुआ है। हल्दिया पोर्ट पंश्चिम बंगाल राज्य का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक पोर्ट है, जो जहाजों के आवा जाही की वजह से काफी व्यस्त रहता है।
हल्दिया पोर्ट के निकट हुआ हादसे का शिकार*
हल्दिया ।
कोलकाता जा रहे मर्चेंट वेसल शिप में हल्दिया पोर्ट के निकट आग लग गई। इस हादसे में शिप का करीब 70 प्रतिशत भाग आग के हवाले हो चुका है। हादसे के बाद जहाज के कैप्टन सहित 22 में से 11 क्रू मेंबर्स को बचा लिया गया है।
हादसे की खबर मिलते ही कोस्टगार्ड की मदद से शिप पर मौदूज क्रू मेंबर्स को बचाने का काम शुरू किया गया। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। 'एमवीएसएसएल' नाम का यह शिप कृष्णपटनम से कोलकाता जा रहा था तभी हल्दिया पोर्ट के निकट कंटेनर में विस्फोट होने की वजह से पूरी जहाज में आग लग गई।
यह हादसा हल्दिया पोर्ट से करीब 60 नॉटिकल माइल दूरी पर हुआ है। हल्दिया पोर्ट पंश्चिम बंगाल राज्य का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक पोर्ट है, जो जहाजों के आवा जाही की वजह से काफी व्यस्त रहता है।