जजो की रिटायरमेंट उम्र 70 साल करने के लिये बीजेपी नेता ने पीएम को लिखी चिट्ठी
- नई दिल्ली 29 जून 2018 ।।
(देबायन रॉय)
बीजेपी के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई जाए. बीजेपी नेता ने चिट्ठी में कहा है कि जजों की रिटायरमेंट उम्र 70 साल तक कर दी जाए क्योंकि मामलों के निपटारे में देरी हो रही है.
इस साल 6 और जज सेवानिवृत्त होंगे. इन सबके बीच बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय नेबीजेपी के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाई जाए. बीजेपी नेता ने चिट्ठी में कहा है कि जजों की रिटायरमेंट उम्र 70 साल तक कर दी जाए क्योंकि मामलों के निपटारे में देरी हो रही है.
प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. गर्मियों की छुट्टी के बाद जस्टिस आदर्श कुमार गोयल 6 जुलाई
को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इसके बाद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर
को रिटायर हो जाएंगे. इसके साथ ही कोलेजिएम के दो सदस्य जस्टिस कुरियन जोसेफ और
जस्टिस मदन लोकुर भी क्रमशः 29 नवंबर और 30 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे ।
प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी मुख्य रूप से मामलों के निपटारे में हो रही देरी पर केंद्रित है. पेशे से वकील उपाध्याय ने अपील की है कि सेवानिवृत्ति की मौजूदा उम्र 65 है, जिसके चलते बेंच से जबर्दस्त अनुभव वाले जज सत्तर वर्ष की अवस्था से पूर्व रिटायर हो रहे हैं ।
चिट्ठी में अश्विनी ने कहा है, "ब्रिटेन में जज 75 साल की आयु में रिटायर होते हैं और ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और नॉर्वे में 70 साल सेवानिवृत्ति की उम्र है. वहीं अमेरिका, रूस, न्यूजीलैंड और आइसलैंड में शारीरिक और मानसिक फिटनेस के आधार पर वह पूरी उम्र काम करते हैं."
अश्विनी ने लिखा है, "भारतीय न्याय व्यवस्था को 31.28 मिलियन मामलों को निपटाने में 320 साल लग जाएंगे. जजों की अपर्याप्त संख्या के चलते मामलों में बैकलॉग होते हैं. 1 मिलियन मामलों पर 13.05 जज हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया में प्रति मिलियन पर 58, कनाडा में 75 और ब्रिटेन में 100 हैं, जबकि अमेरिका में यह संख्या 130 है."।
जजो की रिटायरमेंट उम्र 70 साल करने के लिये बीजेपी नेता ने पीएम को लिखी चिट्ठी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 29, 2018
Rating: 5