Breaking News

भारतरत्न सीएनआर राव जिनको 71 बार मिली डॉक्ट्रेट की उपाधि

वो शख़्स जिसे दुनिया की 71 यूनिवर्सिटियों ने डॉक्ट्रेट से नवाज़ा

    नई दिल्ली 30 जून 2018 ।।
देश में कुल 45 लोगों में से महज 6 या 7 स्कॉलर्स और वैज्ञानिकों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. जबकि इससे सम्मानित लोगों की लिस्ट की सर्वाधिक राजनेता है. इससे समझा जा सकता है कि हमारा देश अपनी इन धरोहरों को लेकर कितना चिंतित हैं ।इन चंद लोगों में से सीएनआर राव भारत रत्न से सम्मानित हैं. उन्हें साल 2014 में क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर के साथ भारत रत्न से सम्मानित किया गया. आज राव के जन्मदिन पर पढ़िए उनकी हैरत में डालने वाली जिंदगी के बारे में, वो फैक्ट्स जो आपको हैरान कर देंगे ।
71 यूनिवर्सिटियों ने ड्रॉक्ट्रेट से नवाज़ा
सीएनआर राव की ख्याति और ज्ञान का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें दुनिया की 71 यूनिवर्सिटियों से ड्रॉक्ट्रेट की उपाधि से नवाज़ा गया.  सॉलिड स्टेट और मेटेरियल केमेस्ट्री पर उन्होंने 52 सालों से ज़्यादा काम किया है.
वो भारतीय प्रधानमंत्री की साइंटिफिक एडवाइज़री काउंसिल के प्रमुख भी रहे थे. सॉलिड स्टेट और मेटेरियल केमेस्ट्री पर उनके योगदान को दुनियाभर की साइंटिफिक अकादमियों ने माना और सराहा. उन्होंने साथ ही 45 साइंटिफिक किताबें लिखीं और संपादित कीं ।

CNR Rao

24 साल की उम्र में पूरी कर ली थी PhD
राव की प्रतिभा और विद्वता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि 6 साल की उम्र में उनका मीडिल स्कूल में दाखिला हो गया था. वो अपनी क्लास के साथी बच्चों को अंग्रेज़ी और गणित पढ़ाया करते थे. महज़ 10 साल की उम्र में ही उन्होंने 8वीं क्लास फर्स्ट क्लास से पास की थी ।
उनके पिता ने उनका दाखिला कन्नड मीडियम स्कूल में कराया था लेकिन घर पर उनको वो अंग्रेज़ी सिखाया करते थे. अंग्रेज़ी और कन्नड के साथ उन्हें संस्कृत भाषा का खा़सा ज्ञान था. 17 साल की उम्र में ही उन्होंने मैसूर यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल कर ली थी. एक और कारनामा करते हुए 24 साल की उम्र में उन्होंने 2 साल और 9 महीनों में अपनी PhD पूरी कर ली थी.


4 विदेशी यूनिवर्सिटियों ने की थी आर्थिक मदद की पेशकश

साल 1953 में IIT खड़गपुर से उनको स्कॉलरशिप मिल गई थी. बावजूद इसके 4 विदेशी यूनिवर्सिटियों ने उन्होंने आर्थिक मदद करने के लिए पेशकश की. इन यूनिवर्सिटियों में MIT, पेन स्टेट, कोलंबिया और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी शामिल थीं. इन तमाम यूनिवर्सिटियों में से उन्होंने अमेरिका स्थिति पर्ड्यू यूनिवर्सिटी को चुना ।
(साभार न्यूज 18) ।