Breaking News

बलिया:-बसंतपुर में जल्द खुलेगा बैंक , जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में 81 पद स्वीकृत:- दयाशंकर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा




जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में शिक्षकों समेत अन्य संवर्ग के 81 पद स्वीकृत
अगले साल से शुरू हो जायेगी पढ़ाई
कटहर नाला का शिल्ट निकलवाने का दिया आश्वासन

बलिया से मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट

    13 जून बुधवार को रात्रि में बलिया के बसंतपुर गांव में आयोजित जन चौपाल में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने जन चौपाल में उठी समस्याओ को हल कराने का आश्वासन दिया । श्री सिंह ने कहा कि इतने बड़े गांव में एक भी बैंक न होना दुर्भाग्य की बात है , लखनऊ जाकर इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्री से बात करके जल्द खुलवाने का प्रयास करूंगा । श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 200 करोड़ की लागत से जिन 9 जिलों के अस्पतालों को उच्चीकृत करके अत्याधुनिक बनाया जा रहा है उसमें बलिया मंत्री स्वाति सिंह के चलते शामिल है । बलिया की बेटी स्वाति सिंह ने झगड़ कर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा जी से इस को जोड़वाने का काम किया है । मेरा इस गांव से विशेष लगाव है जहाँ मेरे साथ के पढ़े अग्रज भाई लोग है तो वही मेरी पत्नी का ननिहाल भी है । इस गांव का विकास प्राथमिकता में है । कटहर नाले की सफाई न होने से हज़ारो एकड़ कृषि भूमि के डूबे रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की , वही यह भी बताया गया कि 2003 में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने हरेन्द्र सिंह बनाम यूपी सरकार में आदेश दिया है कि प्रत्येक तीन वर्ष बाद नाले की सफाई करके शिल्ट निकाल दी जाय , इसके वावजूद आजतक सफाई नही की गयी , की शिकायत सामने आने पर श्री सिंह ने कहा कि गुरुवार को बलिया में इस संबंध में अधिकारियों से बात करके सफाई कराने की योजना बनवाऊंगा । कहा कि अभी प्राथमिकता में जनपद के सभी बांधो की मरम्मत कराना है जिससे बाढ़ के समय इनके टूटने का खतरा न रहे , इसके लिये 200 करोड़ रुपये दिये गये है । मंडी कहा कि खुलवाने का प्रयास करूंगा । पर यह देखा जा रहा है कि जो मंडिया पहले से बनी है उसमें किसान जाते ही नही जिससे जर्जर होती जा रही है । बसंतपुर स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बड़े भाई नीरज शेखर ने तो बिना भवन , बिना शिक्षक और कर्मचारियों के इसकी शुरुआत करा दी , अब मैने इसके लिये शिक्षकों समेत अन्य आवश्यक पदों हेतु 81 पद स्वीकृत करा दिया हूं जिसकी शीघ्र ही नियुक्तियां होंगी । मेरा वादा है कि अगले साल से इस विश्विद्यालय की जहां अपनी नई बिल्डिंग होगी वही पढ़ाई भी शुरू हो जायेगी । श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के तेरह हज़ारो गांवो में जन चौपाल के माध्यम से सरकार जनता के द्वार आकर संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देने के साथ जनता की समस्याओं से अवगत हो रही जिससे भविष्य में बनने वाली योजनाओं में शामिल की जा सके । इससे पहले देर से आने के लिये दयाशंकर सिंह ने सभी से क्षमा याचना की । श्री सिंह के साथ आये भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे ने भी जन चौपाल में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला । खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार यादव , एडीपीओ , ग्राम प्रधान के साथ दर्जन भर संभ्रांत लोगो ने दयाशंकर सिंह और विजय शंकर दुबे को माल्यार्पण कर स्वागत किया । खंड विकास अधिकारी हनुमान गंज ने बताया कि केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लागू किया जा रहा । इस ग्राम सभा मे इस वित्तीय वर्ष में कुल 1050 शौचालय बनने है जिसमे से 216 का भुगतान लाभार्थियों के खातों में भेज दिया गया है । पिछले साल इस गांव में 232 शौचालय बनाये गये थे । इस साल प्रधान मंत्री आवास योजना में 65 आवास स्वीकृत हुए है । इसके साथ ही अन्य योजनाओं पर भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया ।