बलिया के डीएम ने स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले 8 सचिवों का रोक वेतन
बीडीओ की रिपोर्ट पर डीएम ने की कार्रवाईबलिया 23 जून 2018 : स्वच्छ भारत मिशन की प्रतिदिन समीक्षा स्वयं डीएम भवानी सिंह खंगरौत कर रहे हैं।इसमें लापरवाही बरतने वाले आठ पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का आदेश उन्होंने दिया है।बता दें कि 21 से 24 जून तक विशेष अभियान चलाकर समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को ग्राम पंचायत के अनुदान योग्य पात्र लाभार्थियों का आधार कार्ड एवं उनका चिन्हांकन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया था। इसकी प्रतिदिन मानिटरिंग स्वयं वही कर भी रहे थे। जहां कार्य ठीक ढंग से नहीं हुआ वहां के लापरवाह पंचायत सचिवों के विरुद्ध खंड विकास अधिकारियों ने रिपोर्ट दी।स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कार्य करने में शिथिलता बरतने पर जिन सचिवों का वेतन रोकने का आदेश हुआ है उनमें नवानगर ब्लॉक के विनोद कुमार गुप्ता व नागेंद्र यादव, गड़वार ब्लॉक के देवानंद गिरि, जवाहर प्रसाद वर्मा व अंशुमान सिंह, बेलहरी ब्लॉक के प्रदीप कुमार चौहान व शशांक शेखर पांडेय तथा सोहांव ब्लाक के वरुण राय हैं। मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर आगे कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बलिया के डीएम ने स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले 8 सचिवों का रोक वेतन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 23, 2018
Rating: 5