तेल के बढ़ते दामों से परेशान एक व्यक्ति ने पीएम को भेजा 9 पैसे का चैक
हैदराबाद (तेलंगाना राज्य) ।पूरा देश तेल की बढ़ती कीमतों से कितना परेशान है ।
इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब लोगों ने कीमतों में हुई नौ पैसे की कटौती को सरकार को वापस भेजना शुरू कर दिया है । तेल की कीमतों से परेशान होकर तेलंगाना के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री राहत फंड में नौ पैसे दान किए हैं ।
इस व्यक्ति का नाम वी चंदरैय्या है और यह सिरसिला जिले का निवासी है । इस व्यक्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर को बाकायदा नौ पैसे का यह चैक सौंपा । उसने कहा कि तेल की कीमतें तो रुपयों में बढ़ीं लेकिन कटौती पैसों में की गई । आपने तेल की कीमत में जो कटौती की है उससे मैंने यह पैसे बचाए हैं और अब मैं इसे पीएम रिलीफ फंड में दान देता हूं । उम्मीद है कि यह राशि अच्छे काम में इस्तेमाल की जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 13 और 9 पैसे की कटौती हुई है। इससे पहले भी सात दिनों तक तेल के दामों में कमी की गई थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल के दामों में इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन चुनावों के तुरंत बाद ही दामों को बढ़ाना शुरू कर दिया गया ।
इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब लोगों ने कीमतों में हुई नौ पैसे की कटौती को सरकार को वापस भेजना शुरू कर दिया है । तेल की कीमतों से परेशान होकर तेलंगाना के एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री राहत फंड में नौ पैसे दान किए हैं ।
इस व्यक्ति का नाम वी चंदरैय्या है और यह सिरसिला जिले का निवासी है । इस व्यक्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर को बाकायदा नौ पैसे का यह चैक सौंपा । उसने कहा कि तेल की कीमतें तो रुपयों में बढ़ीं लेकिन कटौती पैसों में की गई । आपने तेल की कीमत में जो कटौती की है उससे मैंने यह पैसे बचाए हैं और अब मैं इसे पीएम रिलीफ फंड में दान देता हूं । उम्मीद है कि यह राशि अच्छे काम में इस्तेमाल की जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 13 और 9 पैसे की कटौती हुई है। इससे पहले भी सात दिनों तक तेल के दामों में कमी की गई थी। कर्नाटक चुनाव के दौरान तेल के दामों में इजाफा नहीं किया गया था। लेकिन चुनावों के तुरंत बाद ही दामों को बढ़ाना शुरू कर दिया गया ।