यूपी पुलिस के जांबाज सिपाही ने जान पर खेलकर बचाई हरदोई में 9 लोगो की जान
जांबाज सिपाही ने अपनी जान पर खेलकर बचाई आग की लपटों में घिरे 9 लोगों की जान
हरदोई 19 जून 2018 ।।
हरदोई जिला के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के धामपुर गांव में सोमवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से चारो तरफ चीख पुकार मची थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली हुई थी। पुलिस टीम की कमांडिंग इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला कर रहे थे। घर को आग की लपटें घेरे हुए थीं, अंदर आग में फंसे बच्चे और महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोतवाली में तैनात जांबाज सिपाही राजेश दुबे जान पर खेलकर घर में घुस गया। सिपाही ने सभी घायलों को एक एक करके आग की लपटों से सकुशल बाहर निकाल लिया। सिपाही के इस जज्बे को ग्रामीणों ने सेल्यूट किया है। वहीं एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा ने जांबाज सिपाही को पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र देने का ऐलान किया है। सिपाही की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।
हरदोई 19 जून 2018 ।।
हरदोई जिला के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के धामपुर गांव में सोमवार सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई जबकि 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से चारो तरफ चीख पुकार मची थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य की कमान संभाली हुई थी। पुलिस टीम की कमांडिंग इंस्पेक्टर श्यामबाबू शुक्ला कर रहे थे। घर को आग की लपटें घेरे हुए थीं, अंदर आग में फंसे बच्चे और महिला जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोतवाली में तैनात जांबाज सिपाही राजेश दुबे जान पर खेलकर घर में घुस गया। सिपाही ने सभी घायलों को एक एक करके आग की लपटों से सकुशल बाहर निकाल लिया। सिपाही के इस जज्बे को ग्रामीणों ने सेल्यूट किया है। वहीं एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा ने जांबाज सिपाही को पुरस्कृत कर प्रशस्तिपत्र देने का ऐलान किया है। सिपाही की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही है।