Breaking News

प्रयोगात्मक परीक्षा 9 जून को


    दुबेछपरा बलिया
।अमरनाथमिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा में एम ए चतुर्थ समेस्टर भूगोल की प्रयोगात्मक परीक्षा 9जून को प्रातःकाल 7 बजकर 30 मिनट पर कालेज में शुरु होगी।उक्त कार्यक्रम की जानकारी कालेज के प्रवक्ता भगवान जी चौबे ने दी। उन्होंने बताया कि सभी छात्र छात्राओ को अभ्यास पुस्तिका लेकर आना है  साथ ही प्रवेश पत्र भी लाना जरूरी है।