बलिया :- आशनाई के कारण हुई थी मनोज सिंह की हत्या , हत्यारा शिवजी बागी गिरफ्तार
मनोज सिंह हत्याकांड का सहतवार पुलिस ने किया खुलासा
आशनाई बनी हत्या की वजह, हत्यारा दोस्त शिवजी बागी गिरफ्तार
साथी ने ही की शराब पिलाने के बाद हत्या
बलिया ।
बलिया के चर्चित मनोज सिंह हत्याकांड को पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के कुशल नेतृत्व में सहतवार पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारे शिवजी बागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।घटना की मुख्य वजह मनोज सिंह की आशनाई बनी । हत्यारोपी शिवजी बागी के अनुसार कई बार मना करने के वावजूद जब मनोज सिंह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे थे तो मैंने मानसम्मान की रक्षा के लिये अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के दिन हम दोनों ने जमकर शराब पी , मैंने जानबूझकर मनोज सिंह को ज्यादे शराब पिलाई । जब मनोज लड़खड़ाने लगे तो मै अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर टीएस बंधा चट्टी से कुछ दूर आगे ले जाकर गाड़ी रोक दी । गाड़ी से उतरते ही वह गिर पड़ा जिसको देखते ही अपनी रिवाल्वर को निकालकर गोली मारकर हत्या कर दी और चुपचाप घर चला आया । बता दे कि मनोज सिंह और शिवजी बागी दोनों समाजवादी पार्टी से राजनीति करते थे । शिवजी जी बागी कुंवर सिंह महाविद्यालय बलिया के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है । हत्या की यह घटना सहतवार थाने में 2 जून 18 की रात 11.30 बजे की है जिसका अपराध संख्या 84/18 302, 201 दर्ज है । मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ 13 जून को सुबह सवा पांच बजे रजौली तिराहा पीएस सहतवार से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी बागी के पास से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर और मोटर साइकिल बरामद कर ली गयी है ।
आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया ।
आशनाई बनी हत्या की वजह, हत्यारा दोस्त शिवजी बागी गिरफ्तार
साथी ने ही की शराब पिलाने के बाद हत्या
बलिया ।
बलिया के चर्चित मनोज सिंह हत्याकांड को पुलिस अधीक्षक बलिया श्रीपर्णा गांगुली के कुशल नेतृत्व में सहतवार पुलिस ने आज खुलासा करते हुए हत्यारे शिवजी बागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।घटना की मुख्य वजह मनोज सिंह की आशनाई बनी । हत्यारोपी शिवजी बागी के अनुसार कई बार मना करने के वावजूद जब मनोज सिंह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे थे तो मैंने मानसम्मान की रक्षा के लिये अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी । हत्या के दिन हम दोनों ने जमकर शराब पी , मैंने जानबूझकर मनोज सिंह को ज्यादे शराब पिलाई । जब मनोज लड़खड़ाने लगे तो मै अपनी मोटर साइकिल पर बैठाकर टीएस बंधा चट्टी से कुछ दूर आगे ले जाकर गाड़ी रोक दी । गाड़ी से उतरते ही वह गिर पड़ा जिसको देखते ही अपनी रिवाल्वर को निकालकर गोली मारकर हत्या कर दी और चुपचाप घर चला आया । बता दे कि मनोज सिंह और शिवजी बागी दोनों समाजवादी पार्टी से राजनीति करते थे । शिवजी जी बागी कुंवर सिंह महाविद्यालय बलिया के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है । हत्या की यह घटना सहतवार थाने में 2 जून 18 की रात 11.30 बजे की है जिसका अपराध संख्या 84/18 302, 201 दर्ज है । मुखबीर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ 13 जून को सुबह सवा पांच बजे रजौली तिराहा पीएस सहतवार से गिरफ्तार कर लिया । आरोपी बागी के पास से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर और मोटर साइकिल बरामद कर ली गयी है ।
आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से जेल भेज दिया गया ।