कर्नाटक :- डीके शिवकुमार को मिला कोर्ट का नोटिस, तो कांग्रेस ने पूंछा कब होगी येदुरप्पा पर कार्यवाई

डीके शिवकुमार को मिला कोर्ट का नोटिस, कांग्रेस ने पूछा- येदियुरप्पा पर कार्रवाई कब होगी?


बेंगलुरु 20 जून 2018 ।।
(डीपी सतीश)

कर्नाटक में कांग्रेस के संकटमोचक और मौजूदा सरकार में मंत्री डी शिवकुमार, उनके भाई और मां को एक साल पुराने आयकर के मामले में नोटिस भेजा गया है. कर्नाटक राज्य सरकार में जल संसाधन और मेडिकल एजुकेशन मंत्री शिवकुमार ने एक महीने पहले ही जेडीएस संग कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.
करीबी सूत्रों के अनुसार शिवकुमार, उनकी मां और भाई समेत 4 अन्य लोगों को इस मामले में अदालत के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है. बीते साल गुजरात के राज्यसभा चुनाव के दौरान शिवकुमार ने 40 से ज्यादा कांग्रेस विधायकों को अपने बेंगलुरु स्थित रिसॉर्ट में रखा था. आयकर विभाग ने हासन,मैसूर और दिल्ली स्थित घर और उनके दोस्तों के घर के साथ-साथ कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये शिवकुमार के दिल्ली स्थित आवास से बरामद हुए थे.
इस मामले में आरोपी संख्या 4 अंजनेय ने कथित तौर पर आयकर विभाग को बताया कि उनके घर पर बरामद 12 लाख रुपये शिवकुमार के हैं. रिकवरी के आधार पर आयकर विभाग ने उन पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. शिवकुमार अभी एक मामले में जमानत पर हैं.


अदालत की ओर से भेजे गए नोटिस के चलते कर्नाटक मेंअटकलों का बाजार गर्म हो गया है । एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि उन्हें सिर्फ उनके 'निजी करिश्मा और साहसी राजनीति' के चलते निशाना बनाया जा रहा है. शिवकुमार ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया और मेरा न्यायिक व्यवस्था में पूरा विश्वास है.' उन्होंने कहा कि वह एक 'सीक्रेट' डायरी सार्वजनिक कर सकते हैं. शिवकुमार का दावा है कि इससे वह बीजेपी के कई नेताओं का पर्दाफाश कर सकते हैं ।
शिवकुमार के भाई और कांग्रेस से सांसद डीके सुरेश ने कहा कि बीजेपी उन्हें इसलिए निशाना बना रही है, क्योंकि वह कांग्रेस के लिए लड़ते हैं. सुरेश ने कहा, 'हम बहुत प्रसिद्ध हैं. बीजेपी हमसे डरी हुई है और हमें परेशान कर रही है. हम उन्हें एक दिन करारा जवाब देंगे.'
कांग्रेस के एमएलसी सीएम लिंगप्पा ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वह शिवकुमार की 'हिम्मत' के चलते उन पर निशाना साध रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा, 'बीजेपी राजनीतिक बदला ले रही है.'
शिवकुमार को भेजे गए नोटिस के बाद राज्य के सीएम एचडी कुमारस्वामी परेशान बताए जा रहे हैं. उन्होंने शिवकुमार से इस मामले पर बातचीत भी की है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक बेलुर गोपालकृष्णा ने मांग की है कि कर्नाटक के बीजेपी चीफ बीएस येदियुरप्पा और उनके करीबी सांसद शोभा करंलजे पर आयकर की छापेमारी कराएं. उन्होंने कहा, ' येदियुरप्पा ने गलत तरीके से हासिल किया धन अपने घर में छिपाकर रखा है. अगर आयकर विभाग बीजेपी के दबाव में काम नहीं कर रहा है, तो उसे उनके घर छापेमारी करनी चाहिए. अभी जो रहा है वह पूरी तरह से प्रतिशोध है.' ।(साभार ज18)।

Post Comment