बलिया :- ट्रक स्कार्पियो की हुई आमने सामने भिड़ंत , महिला समेत आधा दर्जन घायल
नगरा ( बलिया) 21 जून 2018: नगरा रसडा मार्ग पर सिसवार चट्टी के समीप गुरुवार को पूर्वांह 11 बजे स्कार्पियो व ट्रक के आमने सामने हुई टक्कर मे एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार पर पहुंचे आस पास के लोगो ने सभी को पीएचसी नगरा पहुंचाया जहां उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व स्कार्पियो को कब्जे मे ले लिया। मुहम्मदाबाद गाजीपुर निवासी दुर्गेश पांडेय 30 वर्ष अपनी पत्नी अनुपम 28 वर्ष , पुत्री खुशी 12 वर्ष ,पुत्र रुद्र 7 वर्ष, देव 3 वर्ष व बडे पिता मुक्तेश्वर पांडेय को अपने ससुराल नगरा बाजार से किराए की स्कार्पियो से अपने घर मुहम्मदाबाद जा रहे थे। सिसवार के पास रसडा की ओर से नगरा जा रहे ट्रक व स्कार्पियो मे सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल अनुपम नगरा के पत्रकार बसंत पांडेय की पुत्री हैं।