बलिया :- मंदिर कमेटी के लोगो ने मीटिंग कर सांसद पर आरोप लगाने वाले अजित मिश्र को बताया भू माफिया
हरपुर बलिया 18 जून 2018 ।।
आज आवास विकास कालोनी के निवासियों की बैठक स्थानीय मन्दिर पर हुई जिसमे सभी सदस्यों ने मिढ्ढी निवासी अजीत मिश्र द्वारा पोखरे के सम्बन्ध मे आरोपो की निन्दा की गयी । सदस्यों ने आरोप लगाया कि अजीत मिश्र एक भूमाफिया है तथा विगत मे जमीनो के फर्जी बैनामे मे वे शामिल रहे है । सरकारी जमीन को अपना दिखाकर उन्होने कई फर्जी बैनामे किये जो माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिये गये । पोखरे पर अतिक्रमण हटाने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने दिया जिसके बाद प्रशासन ने उस अवैध कब्जे को खाली कराया । इस सम्बन्ध मे माननीय सांसद का नाम लेना अत्यंत ही निन्दनीय है । सांसद महोदय ने उस जमीन का अतिक्रमण हटने के बाद जनकल्याण के लिये पोखरे के सौन्दर्यीकरण का निर्णय लिया जिसके लिये वे बधाई के पात्र है ।यह जानकारी अशोक सिंह द्वारा दी गयी है ।