Breaking News

शर्मनाक! गुवाहाटी एयरपोर्ट पर प्रेगनेंट महिला के कपड़े उतरवाए गये



    नई दिल्ली 26 जून 2018 ।।

गुवाहाटी एयपोर्ट पर एक चौंकाने वाली घटाना सामने आई है. एक महिला यात्री ने आरोप लगाया है कि चेकिंग के दौरान उसके कपड़े उतरवा लिए गए. दरअसल एक महिला सीआईएसएफ अधिकारी ये चेक करना चाहती थी कि क्या वाकई में वो गर्भवती है. ये घटना रविवार की है जब ये महिला अपने पिता के अंतिम संस्कार में भाग लेने के बाद असम से दिल्ली लौट रही थी. पीड़ित महिला के साथ उनका पति भी था.

रविवार को शिवम सरमा और उनकी पत्नी डॉली गोस्वामी स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या SG-169 से दिल्ली आ रहे थे. डॉली 25 हफ्ते से प्रेगनेंट थी और उन्हें कोई परेशानी नहीं थी.  उन्होंने कहा, "मैंने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के स्टाफ से व्हीलचेयर मांगी तो उन्होंने दे दी . हालांकि, एयरलाइन ने बोर्डिंग पास देने से पहले मेरे प्रेगनेंसी को लेकर कई सवाल किए. बाद में उन लोगों ने बोर्डिंग पास वापस करने से इनकार कर दिया. जब हमने सुरक्षा जांच अधिकारियों से संपर्क किया, तो सीआईएसएफ कर्मचारियों ने बोर्डिंग पास नहीं दी और मेरी पत्नी से प्रेगनेंसी का सबूत दिखाने के लिए कहा.''

शिवम और उसकी पत्नी ने सीआएसएफ के महिला अधिकारी को प्रेगनेंसी के बारे में बताया. इन दोनों ने 12 जून का दिल्ली से गुवाहाटी का बोर्डिंग पास भी दिखाया. शिवम ने कहा, ''11 जून को मेरी पत्नी के पिता का देहांत हो गया था. हमें दिल्ली में कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन गुवाहाटी में, सीआईएसएफ कर्मचारियों ने प्रेगनेंसी का सबूत मांगा.''
आखिरकार सीआईएसएफ के अधिकारी नहीं माने. उन्होंने आगे कहा, '' मुझे अपनी वाइफ को एक कमरे में ले जाने को कहा गया. जहां उसके कपड़े उतरवाए गए. इतना ही नहीं, सीआईएसएफ महिला अधिकारी ने प्रेगनेंसी की जांच करने के लिए मेरी वाइफ के पेट पर भी धक्का मार."

घटना के दो दिन बाद यानी मंगलवार को सुबह गुवाहाटी के सीआईएसएफ अधिकारी ने व्हाट्सएप पर इस घटना के लिए माफ़ी मांगी है. सीआईएसएफ के मुताबिक वो महिला अधिकारी ट्रेनी थी और वो चीजों को ठीक तरीके से संभाल नहीं पाई.

शिवम ने कहा, ''माफी उन्होंने मांगी है लेकिन मैंने उनसे एक मेल भेजने के लिए कहा है. मुझे पता है कि फ्लाइट में जाने के लिए प्रेगनेंसी के किसी सबूत की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ 28 हफ्ते से ज्यादा गर्भावस्था वाली महिलाओं फिट टू फ्लाइ को सर्टिफिकेट देना होता है.'' इस घटना ने गुवाहाSpicejetटी में सनसनी फैल गई है ।