Breaking News

बलिया में एक युवक की पीटपीट कर हुई हत्या , खाना परोसने में देर बना कारण

शादी समारोह में खाना परोसने में हुई देर पर युवकों ने किया बवाल
लाठी डंडों से किया खाना परोसने वालो की पिटाई
एक की मौत ,4 गंभीर रूप से घायल
मनियर बलिया 24 जून 2018 ।।
   खाना खिलाने में हुई देर पर मनबढ़ युवकों द्वारा लाठी डंडों से पीट कर एक युवक को मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार जनपद के मनियर थाना क्षेत्र के विक्रम पूर्व पश्चिम गांव गांव में शनिवार को आयी बारात के द्वारपूजा लगाने के समय घराती पक्ष के ही यादव पुरवा के युवकों द्वारा खाना परोसने में देर होने पर गुस्से में खाना खिला रहे युवकों को बेरहमी से मारने पीटने की घटना प्रकाश में आयी है । लोगो की माने तो यादव टोली के दर्जनभर युवक लाठी डंडों से खाना खिला रहे युवकों की जमकर पिटाई कर दी । पिटाई से घायलों को मनियर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ विशाल (18)पुत्र सत्यनारायण पटेल की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने भी वाराणसी के लिये रेफर कर दिया लेकिन वाराणसी जाते हुए रास्ते मे ही विशाल ने दम तोड़ दिया । जिला अस्पताल में विशाल का पीएम हो चुका है । इस संबंध में मनियर थानाध्यक्ष से बात की गयी तो उनका कहना था कि अस्पताल से शव लेकर मनियर आने के बाद तहरीर देने की बात परिजनों द्वारा कही गयी है । तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा । ऐतिहातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया । बवाल के बाद जल्दी जल्दी शादी करके लड़की और बारात की बिदाई कर दी गयी ।
  घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि शनिवार को हरिकिशुन पटेल की लड़की संगीता की बारात सुखपुरा थाना के बसंतपुर गांव के शिवजी पटेल के लड़के शिवशंकर पटेल से शादी सम्पन्न कराने के लिये आयी थी । द्वारपूजा का कार्यक्रम चल रहा था , साथ ही लोगो को खाना भी खिलाया जा रहा था । खाना खाने बैठे यादव बस्ती के कुछ युवकों को पत्तल मिलने में देर हो गयी । इस पर इन युवकों ने खाना खिला रहे युवकों से देर का कारण पूंछा तो बताया गया कि पत्तल कम पड़ा है, अभी आ रहा है तो चलायेंगे । इतना सुनते ही युवकों ने यह कहते हुए कि जब व्यवस्था नही थी तो हम लोगो को बुलाया क्यो और कुर्सियों से मारने लगे ।झगड़े की सूचना पर यादव बस्ती के दर्जनभर और लोग पहुंचकर घरातियों को बेरहमी से पिटाई करके भाग गये । घायलों में विशाल (18)पुत्र   सत्यनारायण पटेल , अजय (16)पुत्र सत्यनारायण पटेल , अमित(18) पुत्र सत्यनारायण पटेल , नन्दलाल(18)पुत्र मन्नू पटेल और सुरजीत यादव(20)पुत्र मार्कण्डेय यादव शामिल है ।