Breaking News

झारखंड :- किसानों को लघु सिंचाई विभाग दे रहा मुफ्त पम्पसेट और पाइप



    रांची 28 जून 2018 ।।
    झारखंड सरकार का लघु सिंचाई विभाग इन दिनों कृषि कार्य में सहयोग के तहत लोगों को सौगात के रूप में पंपसेट व पाइप का वितरण कर रहा है. इसका मकसद समय पर बारिश न होने की स्थिति में खेतों तक पानी पहुंचाकर बिचड़ा तैयार कराना है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि गर्मी के दिनों में आस-पास के नदी-नालों व सरकारी चेकडैम से पानी लेकर किसान आसानी से सिंचाई कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें. सरकार के इस पहल की विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने भी सराहना की है ।
    विभाग की ओर से गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों में करोड़ों की लागत से कई सिरीज चेकडैम का निर्माण किया गया है जहां काफी पानी का संचय किया हुआ है. अब किसान उस पानी को अपनी आवश्यकता के अनुसार खेतों तक पहुंचा सकें, इसे लेकर किसानों को सरकार की ओर से सौगात के रूप में एक समिति बनाकर उनके बीच पम्पसेट व पाइप का वितरण किया जा रहा है ।भरनो प्रखंड के कमलपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर इलाके के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के हाथों पम्पसेट का वितरण कराया गया.  ग्रामीणों की मानें तो अब उन्हे बाऱिश होने का इंतजार नहीं करना होगा जब आवश्यकता होगी अपने खेतो तक आसानी से पानी लाकर खेती कर सकते है जिससे उनकी उपज भी बेहतर होगी और समय पर सारा काम हो पाएगा ।(रिपोर्ट- सुशील कुमार  सिंह )