चौबीस घंटे में बलात्कार की एक घटना :- मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा सुधार का द्योतक
प्रदेश के सबसे बड़े भू माफिया का नाम नही बता पाये मंत्री
भ्रष्टाचार मिला विरासत में , हुआ है कम पर आगे और करना है काम
बलिया से मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
चौबीस घण्टे में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना , महिलाओ के प्रति होने वाले अत्याचारो में कमी का द्योतक है । पिछली सरकार में तो ऐसी घटनाये हर घंटे हो जाती थी । जब से योगी जी की सरकार बनी है महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने में एंटी रोमियो दस्ता कारगर साबित हुआ है । यह बातें बलिया के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेसवार्ता में कही । श्री मौर्य से जब यह पूंछा गया कि भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का भाजपा का वादा पूरा होता नही दिख रहा है तो श्री मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारी सरकार को पिछली अखिलेश सरकार से विरासत में मिला है । सीएम योगी इसको दूर करने के प्रयास में काफी हद तक सफल हुए है लेकिन इस दिशा में अभी और प्रयास किया जाना शेष है । सपा प्रवक्ता /एमएलसी सुनील साजन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को सीएम योगी के इशारे पर की गयी करवाई का आरोप लगाये जाने के सवाल पर कहा कि बंगले में हुई तोड़फोड़ ने सपा के चरित्र को उजागर कर दिया है । राज्य संपत्ति विभाग को बंगले में हुए नुकसान की वसूली अखिलेश यादव से करनी चाहिये । गलत कार्यो में किसी बेगुनाह को फंसाना सपा का चाल और चरित्र है , भाजपा और योगी जी का नही । कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान जिसमे कहा था कि प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लोगो ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा को वोट दिया था लेकिन भाजपा ने जनमत का अनादर कर योगी को सीएम बना दिया , यही कारण है कि भाजपा को उप चुनावो में हार का सामना करना पड़ा , के जबाब में श्री मौर्य ने कहा कि यह कहना एकदम गलत है कि पिछडो का मुख्यमंत्री बनेगा इस लिये भाजपा को पिछड़े वर्ग के लोगो ने वोट दिया , हकीकत में प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों पर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिये प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाई है । कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि जब से योगी सरकार बनी है प्रदेश में जंगल राज का खात्मा करके कानून का राज स्थापित हुआ है । अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये कानून को अपने हाथ मे लेने वाले अपराधियो को जहां मुठभेड़ में मार गिराया गया वही हज़ारो को जेल में डालने का काम किया गया है । ऐंटी भू माफिया टीम के माध्यम से भू माफियाओ पर करवाई करके इनकी कमर तोड़ दी गयी है । जब इनसे प्रदेश के एक सबसे बड़े भू माफिया का नाम बताने का सवाल पूंछा गया जिसके खिलाफ सरकार ने कार्यवाई की है तो मंत्री जी जबाब न देकर टालते हुए बोले यह जिलों में लिस्ट है देख लीजियेगा । पीएम सीएम को छोड़कर सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है वाले भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बयान पर जब मंत्री श्री मौर्य से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ऐसा नही है । श्री सिंह के बयान को मैने देखा नही है इस लिये जबाब नही दे पाऊंगा । कई सवालों के जबाब को टालने पर जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या आपको अधिक बोलने से रोका गया तो उनका जबाब था कि नही । कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमे मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखने की आजादी है । बसपा सरकार को भ्रष्ट बताने पर जब मीडिया कर्मियों ने इनको घेरते हुए कहा कि तब आप भी तो सरकार में मंत्री थे तो अपने आपको संभालते हुए श्री मौर्य ने कहा कि जब तक बहन मायावती और बसपा की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चली भ्रष्टाचार नही था , जब बसपा इससे दूर होने लगी टिकट बेचने लगी तो मैंने इसको छोड़ने में ही भलाई समझी । पीएम मोदी के विकास संबंधी मुद्दों , पिछडो , दलितों, नौजवानों और किसानों के प्रति विकास करने की ललक ने ही मुझे मोदी जी के साथ जुड़ने को प्रेरित किया । उप चुनावो में भाजपा की हार पर टिपड़ी करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि उप चुनाव और मुख्य चुनाव में काफी अंतर होता है । मुख्य चुनाव जहां मुद्दों पर लड़ा जाता है वही उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते है । उप चुनाव में मुद्दाविहीन बुआ बबुआ की जोड़ी ने जो सफलता पायी है वह मुख्य चुनाव आते आते आपसी कलह और खींचतान में टूट जायेगी । श्री मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को भी प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल , जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे भी मौजूद थे ।
भ्रष्टाचार मिला विरासत में , हुआ है कम पर आगे और करना है काम
बलिया से मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
चौबीस घण्टे में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना , महिलाओ के प्रति होने वाले अत्याचारो में कमी का द्योतक है । पिछली सरकार में तो ऐसी घटनाये हर घंटे हो जाती थी । जब से योगी जी की सरकार बनी है महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों में कमी लाने में एंटी रोमियो दस्ता कारगर साबित हुआ है । यह बातें बलिया के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रेसवार्ता में कही । श्री मौर्य से जब यह पूंछा गया कि भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन देने का भाजपा का वादा पूरा होता नही दिख रहा है तो श्री मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार हमारी सरकार को पिछली अखिलेश सरकार से विरासत में मिला है । सीएम योगी इसको दूर करने के प्रयास में काफी हद तक सफल हुए है लेकिन इस दिशा में अभी और प्रयास किया जाना शेष है । सपा प्रवक्ता /एमएलसी सुनील साजन द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ को सीएम योगी के इशारे पर की गयी करवाई का आरोप लगाये जाने के सवाल पर कहा कि बंगले में हुई तोड़फोड़ ने सपा के चरित्र को उजागर कर दिया है । राज्य संपत्ति विभाग को बंगले में हुए नुकसान की वसूली अखिलेश यादव से करनी चाहिये । गलत कार्यो में किसी बेगुनाह को फंसाना सपा का चाल और चरित्र है , भाजपा और योगी जी का नही । कबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बयान जिसमे कहा था कि प्रदेश के पिछड़े वर्ग के लोगो ने केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा को वोट दिया था लेकिन भाजपा ने जनमत का अनादर कर योगी को सीएम बना दिया , यही कारण है कि भाजपा को उप चुनावो में हार का सामना करना पड़ा , के जबाब में श्री मौर्य ने कहा कि यह कहना एकदम गलत है कि पिछडो का मुख्यमंत्री बनेगा इस लिये भाजपा को पिछड़े वर्ग के लोगो ने वोट दिया , हकीकत में प्रदेश की जनता विकास के मुद्दों पर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिये प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाई है । कानून व्यवस्था के सवाल पर कहा कि जब से योगी सरकार बनी है प्रदेश में जंगल राज का खात्मा करके कानून का राज स्थापित हुआ है । अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये कानून को अपने हाथ मे लेने वाले अपराधियो को जहां मुठभेड़ में मार गिराया गया वही हज़ारो को जेल में डालने का काम किया गया है । ऐंटी भू माफिया टीम के माध्यम से भू माफियाओ पर करवाई करके इनकी कमर तोड़ दी गयी है । जब इनसे प्रदेश के एक सबसे बड़े भू माफिया का नाम बताने का सवाल पूंछा गया जिसके खिलाफ सरकार ने कार्यवाई की है तो मंत्री जी जबाब न देकर टालते हुए बोले यह जिलों में लिस्ट है देख लीजियेगा । पीएम सीएम को छोड़कर सभी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है वाले भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के बयान पर जब मंत्री श्री मौर्य से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ऐसा नही है । श्री सिंह के बयान को मैने देखा नही है इस लिये जबाब नही दे पाऊंगा । कई सवालों के जबाब को टालने पर जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि क्या आपको अधिक बोलने से रोका गया तो उनका जबाब था कि नही । कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी लोकतांत्रिक पार्टी है जिसमे मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी के साथ रखने की आजादी है । बसपा सरकार को भ्रष्ट बताने पर जब मीडिया कर्मियों ने इनको घेरते हुए कहा कि तब आप भी तो सरकार में मंत्री थे तो अपने आपको संभालते हुए श्री मौर्य ने कहा कि जब तक बहन मायावती और बसपा की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चली भ्रष्टाचार नही था , जब बसपा इससे दूर होने लगी टिकट बेचने लगी तो मैंने इसको छोड़ने में ही भलाई समझी । पीएम मोदी के विकास संबंधी मुद्दों , पिछडो , दलितों, नौजवानों और किसानों के प्रति विकास करने की ललक ने ही मुझे मोदी जी के साथ जुड़ने को प्रेरित किया । उप चुनावो में भाजपा की हार पर टिपड़ी करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि उप चुनाव और मुख्य चुनाव में काफी अंतर होता है । मुख्य चुनाव जहां मुद्दों पर लड़ा जाता है वही उप चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहते है । उप चुनाव में मुद्दाविहीन बुआ बबुआ की जोड़ी ने जो सफलता पायी है वह मुख्य चुनाव आते आते आपसी कलह और खींचतान में टूट जायेगी । श्री मौर्य ने श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को भी प्रेस प्रतिनिधियों के समक्ष रखा। इस अवसर पर सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल , जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे भी मौजूद थे ।