मुंबई का हाल बेहाल ,भारी बारिश से बेहाल, पटरियों पर पानी भरने से ट्रेनें लेट
मुम्बई 25 जून 2018 ।।
रविवार से मुम्बई में लगातार हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । काले बादलों की वजह से अंधेरा छाया हुआ है ।वहीं रेल की पटरियों के बीच में पानी भरने से वेस्टर्न लाइन, हार्बर लाइन और सेंट्रल लाइन 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं । वहीं बारिश के कारण ब्रांद्रा स्टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं । स्लो लाइन सबसे ज्यादा प्रभावित है ।
बता दें कि मुंबई में बीती रात भी काफी पानी बरसा है जिससे कई इलाकों में पानी भरने से लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो गईं. यहां तक कि मुम्बई के अंधेरी, बांद्रा, सायन,हिंदमाता,दादर सहित कई इलाकों में हुई जोरदार बारिश ने बीएमसी के नाला सफाई और उसके तमाम इंतजामों की पोल खोल कर रख दी । भारी बारिश के चलते हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन नदी में तब्दील हो गया । इस दौरान पानी भरने की वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
बारिश के कारण मुम्बई में जनजीवन अस्त व्यस्त , ट्रेनें हुई लेट , सड़को पर भरा पानी
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
June 25, 2018
Rating: 5