बलिया :- हथकरघा बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार , बेटियों की शादी में भी अनुदान देगी राज्य सरकार
हथकरघा बुनकरों की बेटी के लिये शादी अनुदान
बलिया 28 जून 2018 ।।- प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के सहयोग हेतु उत्तर प्रदेश बुनकर बहबूदी फण्ड योजनान्तर्गत दिशा निर्देश जारी किये गये है। सहायक आयुक्त, उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मऊ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हथकरघा बुनकरों की बेटियों की शादी हेतु अनुदान योजना अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल श्रेणी) जीवन यापन करने वाले हथकरघा बुनकरों की 18 वर्ष से अधिक आयु के बेटियों की शादी हेतु प्रति बेटी रूपये तीस हजार का अनुदान दिया जायेगा, जो दो बेटियों तक ही समिति रहेगा। यह लाभ उन्ही बुनकर परिवारों को लाभ दिया जायेगा, जिन्हें समाज कल्याण विभाग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लाभ नही प्राप्त हो सका है। हथकरघा बुनकरों को चश्में की प्रतिपूर्ति हेतु अनुदान योजना अन्तर्गत हथकरघा बुनकरों या सहायक कर्मी जिनकी आयु 40 वर्ष या उससे अधिक है उन्हे रूपये पाच सौ प्रति बुनकर नेत्र की जांच चश्मा खरीद पर प्रतिपूर्ति के रूप में सहायता दी जायेगी। समाजिक सुरक्षा बीमा योजना में बुनकर अंशदान का 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति अन्तर्गत हथकरघा बुनकरों को जिनकी आयु उम्र 18 से 59 वर्ष है। उन बुनकरों को भारत सरकार द्वारा संचालित सामूहिक बीमा योजना में बुनकर अंश का रू0-80 के अंश में रू0-40 प्रति बुनकर अंशदान की प्रतिपूर्ति किया जायेगा। इस योजना के सम्बन्ध में विशेष जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग निकट माधव होटल मो0 निजामुददीनपुरा मऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।
संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बलिया 28 जून 2018 ।।
प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रतिस्पर्धा पैदा कर उन्हे उच्च किस्म के हथकरघा वस्त्र बनाने हेतु उन्हे प्रोत्साहित करने, उनकी उत्पादकता बढ़ाने एवं गुणवत्ता में सुधार करने के उददेश्य से संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग, मऊ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया के व्यक्तिगत बुनकर, समिति का बुनकर, मास्टर बुनकर एवं व्यक्तिगत बुनकर संयुक्त रूप से डिजाइनर एवं बुनकर संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत सैम्पल आवेदनकर्ता द्वारा ही स्वयं का हथकरघा पर बुना हुआ होना चाहिए। इस योजना के अन्तर्गत परिक्षेत्र स्तरीय चयनित प्रथम पुरस्कार की धनराशि रूपये बीस हजार द्वितीय पुरस्कार की धनराशि रूपये पन्द्रह हजार एवं तृतीय पुरस्कार की धनराशि दस हजार होगी। हथकरघा बुनकरों द्वारा जो सैम्पल प्रस्तुत किया जायेगा वह सैम्पल पूर्ण साइज जैसे- सूटिंग, शटिंग, दो-दो मीटर, साड़ी फुल साईज की, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि होनी चाहिए। इस योजना के सम्बन्ध में विशेष जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निकट माधव होटल, मो0 निजामुददीनपुरा मऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।
बलिया 28 जून 2018 ।।- प्रदेश के हथकरघा बुनकरों के सहयोग हेतु उत्तर प्रदेश बुनकर बहबूदी फण्ड योजनान्तर्गत दिशा निर्देश जारी किये गये है। सहायक आयुक्त, उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मऊ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हथकरघा बुनकरों की बेटियों की शादी हेतु अनुदान योजना अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल श्रेणी) जीवन यापन करने वाले हथकरघा बुनकरों की 18 वर्ष से अधिक आयु के बेटियों की शादी हेतु प्रति बेटी रूपये तीस हजार का अनुदान दिया जायेगा, जो दो बेटियों तक ही समिति रहेगा। यह लाभ उन्ही बुनकर परिवारों को लाभ दिया जायेगा, जिन्हें समाज कल्याण विभाग/अल्पसंख्यक कल्याण विभाग/पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लाभ नही प्राप्त हो सका है। हथकरघा बुनकरों को चश्में की प्रतिपूर्ति हेतु अनुदान योजना अन्तर्गत हथकरघा बुनकरों या सहायक कर्मी जिनकी आयु 40 वर्ष या उससे अधिक है उन्हे रूपये पाच सौ प्रति बुनकर नेत्र की जांच चश्मा खरीद पर प्रतिपूर्ति के रूप में सहायता दी जायेगी। समाजिक सुरक्षा बीमा योजना में बुनकर अंशदान का 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति अन्तर्गत हथकरघा बुनकरों को जिनकी आयु उम्र 18 से 59 वर्ष है। उन बुनकरों को भारत सरकार द्वारा संचालित सामूहिक बीमा योजना में बुनकर अंश का रू0-80 के अंश में रू0-40 प्रति बुनकर अंशदान की प्रतिपूर्ति किया जायेगा। इस योजना के सम्बन्ध में विशेष जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग निकट माधव होटल मो0 निजामुददीनपुरा मऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।
संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित
बलिया 28 जून 2018 ।।
प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को प्रतिस्पर्धा पैदा कर उन्हे उच्च किस्म के हथकरघा वस्त्र बनाने हेतु उन्हे प्रोत्साहित करने, उनकी उत्पादकता बढ़ाने एवं गुणवत्ता में सुधार करने के उददेश्य से संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना संचालित की जा रही है। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोंद्योग, मऊ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया के व्यक्तिगत बुनकर, समिति का बुनकर, मास्टर बुनकर एवं व्यक्तिगत बुनकर संयुक्त रूप से डिजाइनर एवं बुनकर संयुक्त रूप से आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत सैम्पल आवेदनकर्ता द्वारा ही स्वयं का हथकरघा पर बुना हुआ होना चाहिए। इस योजना के अन्तर्गत परिक्षेत्र स्तरीय चयनित प्रथम पुरस्कार की धनराशि रूपये बीस हजार द्वितीय पुरस्कार की धनराशि रूपये पन्द्रह हजार एवं तृतीय पुरस्कार की धनराशि दस हजार होगी। हथकरघा बुनकरों द्वारा जो सैम्पल प्रस्तुत किया जायेगा वह सैम्पल पूर्ण साइज जैसे- सूटिंग, शटिंग, दो-दो मीटर, साड़ी फुल साईज की, तौलिया, बेडशीट, बेडकवर, शाल, दरी आदि होनी चाहिए। इस योजना के सम्बन्ध में विशेष जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निकट माधव होटल, मो0 निजामुददीनपुरा मऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।