Breaking News

हल्दी बलिया :- मुंडन संस्कार में शामिल युवक की डूबने से मौत

हल्दी बलिया 22 जून 2018 ।।
  बलिया जनपद के बैरिया तहसील के जमालपुर से मुंडन में शामिल एक युवक की स्नान करते समय गंगा नदी के गहरे जल में चले जाने से डूबकर मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है ।खबरों के अनुसार बैरिया थाना के जमालपुर गांव निवासी आनन्द कुमार तिवारी(18वर्ष) पुत्र ददन तिवारी अपने पड़ोस के एक मुंडन संस्कार में शामिल होकर हल्दी थाना के गंगापुर घाट आया था । नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी मे चला गया । जब तक लोग बचाने का प्रयास करते आनन्द डूब चुका था । घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी ने जाल डलवाकर लाश खोजवाना शुरू कर दिया था । समाचार लिखे जाने तक लाश नही मिली थी । घटना की सूचना पर घाट पर पहुंचे आनन्द के घर वालो का रो रो कर बुरा हाल था ।