Breaking News

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी , यूपी आएंगे पीएम मोदी और अमित शाह

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी, यूपी के दौरे पर आएंगे PM मोदी-अमित शाह

    नई दिल्ली 30 जून 2018 ।।
    भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारियों में अभी से जुट गई हैं. अमित शाह उत्तर प्रदेशमें बीजेपी की तैयारियों का टेस्ट लेने के लिए दो दिनों के यूपी दौरे पर जाएंगे. इसी कड़ी में 15-16 जुलाई को दो दिवसीय दौरे पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी आ रहे हैं. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अमित शाह 4 जुलाई को वाराणसी और मिर्ज़ापुर में पार्टी नेताओं से मिलेंगे. इसके बाद वह 5 जुलाई को आगरा जाकर पश्चिमी यूपी के बीजेपी नेताओं की तैयारी का जायजा लेंगे. यहां उनकी बैठक ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के नेताओं के साथ होगी. आईटी सेल के लोगों के साथ शाह अलग से मिलेंगे ।
    बता दें कि बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के संभावित गठबंधन को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही दिल्ली जाकर संघ के बड़े नेताओं से बातचीत की थी. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें दांव पर हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को 73 सीटें मिली थीं ।गौरतलब है कि 28 जून को पीएम मोदी प्रसिद्ध संत कबीर दास के 500वें प्राकट्य उत्सव के मौके पर  मगहर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. इस दौरान उन्होंने संत कबीर के बहाने अपने सियासी विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस के अलावा उत्तर प्रदेश की दो बड़े विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर सत्ता की लालच में एकसाथ आने का आरोप लगाया था ।