Breaking News

बीजेपी बंगाल अध्यक्ष के विवादित बोल :- हमारे पास भी गोलियों की कमी नही , बिछा सकते है लाशो के ढेर

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष की TMC को चेतावनी- हमारे पास भी गोलियों की कमी नहीं



कोलकत्ता 20 जून 2018 ।।


बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष एक बार फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में हैं. दिलीप घोष ने TMC कार्यकर्ताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि TMC कार्यकर्ता अगर बीजेपी के लोगों को नुकसान पहुंचाएंगे तो उन्हें उसका अंजाम भुगतना होगा.

घोष ने कहा, 'बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की सरकार को झेलने के लिए बॉन्ड साइन नहीं किया है. हमारे पास भी गोलियों की कमी नहीं है, हम भी हर जगह लाशें बिछा सकते हैं."

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "पुलिस भी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम कर रही है. मैं उन्हें चेतावनी देता हूं कि संभल कर रहें. किसी को नहीं पता के आने वाले तीन सालों में दीदी के साथ क्या होगा. या तो नबाना में होंगी या फिर कालीघाट में खाना बना रही होंगी.'
घोष ने कहा, 'जो भी हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करेगा उसे जेल मिलेगी, या फिर गोली. हम हर उस गोली को गिन रहे हैं जिससे हमारे कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है." ।
घोष ने ये भड़काऊ भाषण जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया. उनका ये बयान दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत के बाद आया है. पंचायत चुनावों के कुछ दिन बाद ही दो बीजेपी कार्यकर्ता बलरामपुर में फांसी से लटके पाए गए थे.।

घोष ने आगे कहा कि TMC पश्चिम बंगाल से विपक्ष का नामो-निशान मिटा देना चाहती है. इसीलिए हर रोज बीजेपी कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है, लेकिन बीजेपी आखिर तक TMC के खराब शासन के खिलाफ लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ती रहेगी ।