Breaking News

अघोषित बिजली कटौती से हाहाकार


संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट
नगरा बलिया।तन झुलसा देने वाली गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है। सुबह से ही धूप के तेवर कड़े हो जा रहे है। जिससे लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।आसमान से बरस रही आग के कारण ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड हो रहे हैं।बुधवार को भीषण गर्मी से आमजन व्याकुल दिखे। पूरे दिन लोग पसीने से लथपथ रहे।दोपहर में सड़क और बाजारों पर सन्नाटा पसरा रहा। केवल आवश्यक कार्य वाले लोग ही घरों से बाहर निकले।सूर्यास्त के बाद भी गर्मी महसूस की गई। आसमान से बरस रही आग में विद्युत ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो रहे है।इसके अलावा दिन रात मिलाकर 8 - 9 घण्टे की कटौती की जा रही है।बुधवार को सायंकाल 6बजे से रात 9 बजे तक तथा अर्धरात्रि में तीन घण्टे तक आपूर्ति ठप रही।जिससे उमस भरी गर्मी से मरीज, महिलाए और बच्चे बेहाल रहे।गुरुवार की 8 बजे बिजली चली गई तबसे समाचार लिखे जाने तक बिजली का कही अता पता नही था।लोकल फाल्ट के नाम पर  भी कटौती जारी है।प्रदेश सरकार के गावो में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है।अर्धरात्रि में कटौती से नींद पूरी न होने से ग्रामीणों में सिर दर्द, आंखों में जलन आदि की समस्या बढ़ रही है।वही पाक रमजान में रोजेदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ऊर्जा मंत्री की 18 घंटे बिजली देने की घोषणा हवा हवाई
नगरा।अनियमित विद्युत आपूर्ति पर सपा नेता कृष्णपाल यादव केपी ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा था कि रमजान के महीने में ग्रामीण क्षेत्र में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति दी जाएगी लेकिन हकीकत में 14 - 15 घण्टे ही बिजली ही मिल रही है।कहा कि रात में हो रही बिजली कटौती से महिलाओ, बच्चों एवं मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।श्री यादव ने कहा कि यदि सपा सरकार में इस तरह की कटौती होती थी तो भाजपा के लोग सड़क पर उतर जाते थे और बिजली की अनापूर्ति के लिए सरकार को दोषी बनाते थे।