नशीली ताड़ी का धंधा जोरो पर , एक की गई जान
बलिया
:जनपद में इस समय नशीली ताड़ी बेचनेबक धंधा जोरो पर चल रहा है । क्या शहर क्या देहात हर जगह ताड़ी बेचने वाले ज्यादे मुनाफा कमाने के लिये ताड़ी में पानी के साथ नशे की टिकिया मिला रहे है जिससे अधिक कमाई हो , किसी की इससे जान चली जाय इससे इनको कोई मतलब नही है । बता दे कि गर्मी की शुरुआत होते ही अपनी सेहत बनाने के शौकिनों द्वारा ताड़ी पीना लगभग तीन माह तक किया जाता है ।अधिक लोगो को बेचकर मुनाफा कमाने के लिये बिक्रेताओं द्वारा पकड़ में न आये इसके लिये नशे की मेन्डेक्स जैसी टिकिया मिला देते है जिसको पीने के बाद पीने वाले नशे में हो जाते है । ओवर डोज होने पर मौत भी हो जाती है । इसके बावजूद न तो पुलिस न ही आबकारी विभाग कार्यवाई करने की जहमत उठता है । किसी की मौत होने पर प्रशासन हाथ पांव मारने लगता है । बेल्थरा रोड़ में ताड़ी पीने से एक व्यक्ति के मरने का समाचार है ।सूत्रों की माने तो बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी दूधनाथ यादव (38) पुत्र सत्यराम यादव की बुधवार को नशीली ताड़ी पीने से मौत हो गयी। चर्चा है कि मृतक यादव अपनी चार पहिया वाहन से ग्राम तेन्दुआ में ताड़ी की दुकान पर पहुँचे और वहां छक कर ताड़ी का सेवन किया। उसके बाद वे अपनी वाहन में जाकर बैठ कर लुढक गए थे। फिर इसकी सूचना घर वालो को मिली उनके द्वारा उभांव पुलिस को सूचित किया जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है। घटना बुधवार को अपरान्ह की बताई गई है। सच्चाई तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
:जनपद में इस समय नशीली ताड़ी बेचनेबक धंधा जोरो पर चल रहा है । क्या शहर क्या देहात हर जगह ताड़ी बेचने वाले ज्यादे मुनाफा कमाने के लिये ताड़ी में पानी के साथ नशे की टिकिया मिला रहे है जिससे अधिक कमाई हो , किसी की इससे जान चली जाय इससे इनको कोई मतलब नही है । बता दे कि गर्मी की शुरुआत होते ही अपनी सेहत बनाने के शौकिनों द्वारा ताड़ी पीना लगभग तीन माह तक किया जाता है ।अधिक लोगो को बेचकर मुनाफा कमाने के लिये बिक्रेताओं द्वारा पकड़ में न आये इसके लिये नशे की मेन्डेक्स जैसी टिकिया मिला देते है जिसको पीने के बाद पीने वाले नशे में हो जाते है । ओवर डोज होने पर मौत भी हो जाती है । इसके बावजूद न तो पुलिस न ही आबकारी विभाग कार्यवाई करने की जहमत उठता है । किसी की मौत होने पर प्रशासन हाथ पांव मारने लगता है । बेल्थरा रोड़ में ताड़ी पीने से एक व्यक्ति के मरने का समाचार है ।सूत्रों की माने तो बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम भिटौरा निवासी दूधनाथ यादव (38) पुत्र सत्यराम यादव की बुधवार को नशीली ताड़ी पीने से मौत हो गयी। चर्चा है कि मृतक यादव अपनी चार पहिया वाहन से ग्राम तेन्दुआ में ताड़ी की दुकान पर पहुँचे और वहां छक कर ताड़ी का सेवन किया। उसके बाद वे अपनी वाहन में जाकर बैठ कर लुढक गए थे। फिर इसकी सूचना घर वालो को मिली उनके द्वारा उभांव पुलिस को सूचित किया जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया है। घटना बुधवार को अपरान्ह की बताई गई है। सच्चाई तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।