Breaking News

बलिया :- हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद , हिन्दुओ ने गले लगाकर मुसलमान भाइयो को दी ईद की मुबारकबाद



बलिया 16 जून 2018 ।। पूरे जनपद में ईद पूरे अकीदत और जोशो खरोश के साथ मनाई गयी । ईद की नमाज शहर में विशुनीपुर , गुदरी बाजार बड़ी मस्जिद , काजीपुरा और ईदगाह बहेरी सुबह निर्धारित समय पर हुई । जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा में जिलाधिकारी , एडीएम , सिटी मजिस्ट्रेट , पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ सिटी के नेतृत्व में लगा हुआ था । शहर कोतवाल पूरे नगर का चक्रमण करते हुए मुस्तैद रहे । नमाज के बाद अधिकारियों , पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता , चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने मुस्लिम भाइयो के गले मिलकर ईद की बधाई दी ।
   पूरे जनपद से हर्षो उल्लास के साथ ईद मनाये जाने का समाचार है ।
सिकन्दरपुर संबाददाता के अनुसार सिकंदरपुर में आज शाही जामा मस्जिद मैं सुबह 7:00 बजे ईद की नमाज और 8:00 बजे ईदगाह पर अदा की गई जिसमें सिकंदरपुर एवं आसपास के गांव के लोगों ने शरीक होकर नमाज के बाद खुतबा सुना और अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी और एक दूसरे से गला मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया ईदगाह पर सैयद सिराजुद्दीन अजमली ने तकरीर कर लोगों तक यह पैगाम पहुंचाया के हम सबको रोजा रखकर अपने गुनाहों को माफ कराने का यह एक मुकद्दस महीना है इस महीने में अल्लाह पाक अपने बंदो की हर दुआ को कबूल फरमाता है और  इस के साथ में सबको ईद की मुबारकबाद दी ।
हमारे नगरा संबाददाता के अनुसार नगरा में पूर्व विधायक सनातन पांडेय ने मुस्लिम भाइयो से गले मिलकर ईद की बधाई दी  ।
एक माह तक रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करने के बाद सौगात के रूप में मिली ईद का पर्व क्षेत्र में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया।लोगो ने ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मुल्क के अमन चैन तथा समृद्धि की दुआ की।तत्पश्चात एक दूसरे के गले मिल कर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी।इस दौरान पुलिस चौकस दिखी तथा चक्रमण करती रही।
         स्थानीय कस्बे में मुस्लिम वर्ग के लोग पंचफेडवा स्थित ईदगाह में नमाज अदा किया तथा मुल्क के सलामती की दुआ की।नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी।गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करते हुए हिन्दु वर्ग के लोगो ने भी ईदगाह पहुचकर बढ़चढ़ कर मुसलमानों को ईद की मुबारकबाद दी तथा घर घर जाकर सेवई का आनंद लिया।ईदगाह पर ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह, जिप सदस्य रामजी यादव,पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल,अब्दुल्लाह शाह,जयप्रकाश यादव,अखिलेश यादव,प्रबन्धक युनुश अहमद,नफीस हाशमी, मौला बख्स,एमडी मो इमरान, इम्तियाज अहमद, नफीस, महमूद, समीम,इरफान अहमद,शफीक अहमद,पल्लू राइन, सगीर,परवेज अंसारी, याहिया अंसारी,आदि सहित सैकड़ों हिन्दू और मुस्लिम वर्ग के लोगो ने एक दूसरे को बधाई दिया।दोपहर में जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान,पूर्व विधायक एवं सनातन पांडेय भी नगरा पहुँचकर मुस्लिम बन्धुओ को ईद की बधाई दी।इसके अलावा पड़री, डिहवा, खनवर, जमीन पड़सरा,नरही, ताड़ी बड़ा गाव, चचया सहित तमाम मुस्लिम बस्तियों में आपसी भाईचारा और सौहार्द्र का पर्व ईद धूमधाम से मनाया गया।इस मुबारक मौके पर सबसे अधिक खुशी नन्हे मुन्ने बच्चों में देखी गई।