Breaking News

ट्रंप और किम ने साइन किया सिंगापुर समझौता, किम बोले दुनिया देखेगी बड़ा बदलाव

सिंगापुर। सिंगापुर। सिंगापुर के सैंटोसा द्वीप पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच वन-ऑन-मीटिंग खत्‍म हो गई है। दोनों नेताओं ने मीटिंग शुरू होने से पहले एक दूसरे का हाथ मिलाकर स्‍वागत किया। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की यह मुलाकात काफी एतिहासिक है। किम जोंग उन नॉर्थ कोरिया के पहले ऐसे नेता हैं जो किसी अमेरिकी राष्‍ट्रपति से मिल रहे हैं। दोनों नेताओं के साथ उनके ट्रांसलेटर्स भी मौजूद हैं। समिट की शुरुआत में डोनाल्‍ड ट्रंप ने संभावना जताई कि किम जोंग के साथ उनकी एक 'ग्रेट रिलेशनशिप' होगी। जबकि किम ने कहा दोनों नेता सभी बाधाओं को पार करके यहां तक पहुंचे हैं।