Breaking News

बलिया :-नाबालिग से मजदूरी न कराएं श्रमिक: पूनम कर्णवाल

बलिया: जिला जज के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बापू भवन में मंगलवार को आयोजित विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर में बाल श्रम के विरूद्ध विश्व दिवस का आयोजन हुआ। शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने उपस्थित श्रमिकों को उनसे सम्बन्धित कानूनों की जानकारी दी। यह भी कहा कि नाबालिग बच्चों से मजदूरी कत्तई न कराएं। अगर कोई भी मुकदमा न्यायालय में चल रहा तो 14 जुलाई को लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करा लेने की बात कही। श्रम अधिकारी ने श्रमिकों को उनके अधिकार व समय समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जिन श्रमिकों का अब तक पंजीकरण नहीं हुआ है उनको भी पंजीकरण कराने की बात कही गयी।

*राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण*

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम कर्णवाल ने राजकीय बालिका गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बालिकाओं से बातचीत कर वहां की व्यवस्था से जुड़ी जानकारी ली। अधीक्षिका को निर्देश दिया कि 18 वर्ष पूरी कर चुकी बच्चियों को उनके घर भेजने की कार्यवाही हो। निरीक्षण के दौरान व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया ।